Sunday, 24 October 2021

दिनांक- 23 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1270

 दिनांक- 23 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1270


झारखण्ड सरकार द्वारा झा०वि०बि०नि०सि० के माध्यम से कोविड-19 काल में ग्रामीन घरेलू कनैक्शनचारियों को बड़ी राहत देते हुए बिजली बील के बकाए राशि में लाभुकों को छूट दिया जाएगा। 


◆एक मुश्त निपटारा योजना के तहत दुमका जिले के कुल 200838 अदद्  ग्रामीण घरेलू बिजली कनैक्शनचारी परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। 


◆इस योजना की अवधि दिनांक 16 जुन 2021 से 15 दिसम्बर 2021 तक मान्य है।

◆इस योजना के तहत घरेलु ग्रामीण कनैक्शनधारी परिवार एक से चार किस्तों में आसानी से अपने बकाए बिजली के मुलधन का भुगतान कर ब्याज माफी का लाभ उठा सकते है। 


◆इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के DS-1 (A) एवं DS-1(B) श्रेणी के घरेलू उपभोक्ताओं को अप्रैल 2021 तक आने वाली बिजली बिल पर मिलेगा।


◆सभी ग्रामीण अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में सम्पर्क कर इस योजना का लाभ उठा सकते है। 


★विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, दुमका के अन्तर्गत इस योजना का लाभ पहुंचाने हेतु इस माह प्रखंडवार निम्नलिखित स्थलों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है 


शिविर विवरणी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, दुमका(शहरी) 


1) दुर्गा मंदिर के निकट, गांदो, दुमका में दिनांक 24.10.2021 

2)रानीबहाल, दुमका में दिनांक 25.10.2021

3)मुड़भंगा, दुमका में दिनांक 26.10.2021

4)आस्थाजोरा, बस्कीडीह,मसलिया में दिनांक 27.10.2021

5)धोगरिया, मालभंडारो, दुमका में दिनांक 28.10.2021



★शिविर विवरणी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बासुकिनाथ

1)रामगढ़ प्रखंड के कडबिन्धा, महुबना में दिनांक 25.10.2021

2) जामा  प्रखंड के चिकनिया में दिनांक 28.10.2021

3)जरमुंडी प्रखंड के बेलदाहा, बनवारा दिनांक 29.10.2021

4)जामा प्रखंड के कैराबनी, महेशलिटी में दिनांक 30.10.2021 


★शिविर विवरणी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल दुमका (ग्रामीण)

1)काठीकुंड प्रखंड के खादीभंडार काठीकुण्ड में दिनांक 26.10.2021

2) शिकारीपाड़ा  प्रखंड के खादीभंडार शिकारीपाड़ा में दिनांक 27.10.2021

3)रानेश्वर प्रखंड के वृन्दाबनी, तारणी, बोरा, टोगरा में दिनांक 28.10.2021

4)रानेश्वर प्रखंड के विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, शादीपुर में दिनांक 30.10.2021 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment