दुमका 19 अक्टूबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1245
उपायुक्त दुमका के निदेशानुसार आज सदर प्रखण्ड दुमका के सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा सभी रोजगार सेवक के साथ मनरेगा योजना का समीक्षा किया गया। समीक्षा बैठक में सभी रोजगार सेवक को नरेगा मोबाईल मोनिटरिंग सिस्टम के द्वारा सखी मेट के माध्यम से मस्टर रौल भरवानें, ई-श्रम पोर्टल पर मनरेगा मजदूरों का निबंधन कराने, अधिक से अधिक परिवारों को सौ दिन का रोजगार उपलब्ध कराने, वित्तीय वर्ष 2019-20 और 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा होने वाले योजनाओं को अविलम्ब पूर्ण कर बंद करने का निदेश दिया गया। मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए दीदीबाड़ी योजना में अधिक से अधिक कार्य करने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों की आस मनरेगा से विकास कार्यशाला के माध्यम से चयनित योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने तथा प्राथमिकता के तौर पर योजना प्रारंभ करने का निदेश दिया गया। समीक्षा बैठक में प्रखण्ड के कनीय अभियंता और प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा उपस्थित थे।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment