Sunday, 10 October 2021

दिनांक- 08 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1114

 दिनांक- 08 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1114


प्रखंड विकास पदाधिकारी  ने आवास निर्माण को लेकर सभी पंचायत स्वयंसेवकों के साथ बैठक की...


उपायुक्त  के निदेशानुसार सदर प्रखण्ड दुमका के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा सभी पंचायत स्वंयसेवकों के साथ प्रधानमंत्राी आवास योजना (ग्रामीण), बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना तथा इन्दिरा आवास योजना का समीक्षा किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने  कि सदर प्रखण्ड अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2019-20 में 88 प्रतिशत आवास पूर्ण हो चुका है और 12 प्रतिशत आवास अर्थात मात्रा 324 आवास लंबित है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 65 प्रतिषत आवास पूर्ण हो चुका है और 35 प्रतिशत आवास अर्थात 771 आवास लंबित है। भीमराव अम्बेडकर आवास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 में मिलाकर कुल 15 आवास लंबित है। बैठक में उपस्थित सभी पंचायत स्वंयसेवकों को मिशन मोड मेें कार्य कर 31 दिसम्बर 2021 तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 आवास प्लस के 685 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि का हस्तान्तरण कर दिया गया है। इन आवासों को भी मिशन मोड में 31 दिसम्बर 2021 तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। सभी पंचायत स्वंयसेवकों को ऐसे लाभुकों को चिन्हित करने का निदेश दिया गया है, जो आवास की राशि प्राप्त करने के बावजूद भी आवास नही बना रहे है ताकि ऐसे लाभुकों पर अग्रतर कार्रवाई किया जा सके।   


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment