Sunday, 31 October 2021

दिनांक- 30 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1299

 दिनांक- 30 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1299


इंडोर स्टेडियम में दो दिनों के लिए आयोजित होगा कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित मेगा कैम्प


30 तथा 31 अक्टूबर को होने वाली टीकाकरण मेगा कैंप अब 01 तथा 02 नवंबर को होगी


18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग ले सकते हैं टीका


जिन्होंने अब तक नहीं लिया है कोविड-19 का टीका,आयोजित कैम्प अवश्य लें


कोविड-19 का पहला डोज़ ले चुके लाभार्थी ,दूसरी डोज़ कैम्प में ले सकेंगे

===========================

इंडोर स्टेडियम दुमका में टीकाकरण से संबंधित 2 दिनों का मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा।आगामी 01 तथा 02 नवंबर को यह मेगा कैम्प आयोजित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस कैम्प में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड-19 का टीका ले सकेंगे।उन्होंने कहा कि वैसे व्यक्ति जिन्होंने अब तक कोविड-19 टीका का एक भी डोज़ नहीं लिया है,वे अवश्य इस कैम्प में आकर टीका लें।टीका पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है।कहा कि साथ ही वैसे लोग जिन्होंने कोविड-19 का पहला डोज़ पहले ही लिया है वैसे लोग आयोजित कैम्प में आकर दूसरा डोज़ भी ले सकते हैं।उन्होंने कहा कि अब तक 6,24,876 लोगों ने टीका का पहला डोज़ लिया है।वहीं 2,12,384 लोगों ने दूसरा डोज़ भी ले लिया है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले के शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को टीकाकरण का लाभ दिया जाय। टीकाकरण अभियान में गति प्रदान करने के उद्देश्य व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को इस मेगा अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है।


कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं जिसका सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा वृहत स्तर पर वैक्सिनेशन अभियान चलाया जा रहा है, ताकि जिले के शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा सकें। टीका केंद्रों पर भारी संख्या में लोगों को जागरूक कर टीका लगाया जा रहा है। साथ ही सभी को टीका लगवाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहारों का उचित अनुपालन करने की सलाह दी जा रही है। सभी टीका केंद्रों पर सामाजिक दूरी का उचित अनुपालन  करवाते हुए उपायुक्त के निदेशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों में टीकाकरण के कार्य को बढ़ाया जा रहा है। 


उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने में टीका एक महत्वपूर्ण हथियार है।टीका लेकर ही इस संक्रमण को रोका जा सकता हैं।माइक्रो प्लान बनाकर पंचायत तथा टोला स्तर पर भी जाकर लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है।लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक करते हुए टीका देने का कार्य किया जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment