Sunday, 17 October 2021

दिनांक- 13 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1239

 दिनांक- 13 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1239


उपायुक्त के निदेशानुसार  मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की उद्देश्य से गोलपुर पंचायत के चाॅदोपानी गाॅव के अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रा प्रधान टोला में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर की उपस्थिति में एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें काफी अधिक संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। ग्राम सभा में मनरेगा से संबंधित योजनाओं के बारे में महिलाओं को बताया गया और उन्हें प्रेरित किया गया कि अधिक से अधिक महिलाऐं मनरेगा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपना आर्थिक सशक्तिकरण करें और साथ में अपने टोले का विकास भी करें। आज की ग्राम सभा में 09 सिंचाई कूप, 04 तालाब /डोभा, 06 मेढ़बन्धी, 28 दीदीबाड़ी योजना, 02 मिट्टी मोरम पथ योजना का चयन किया गया। इसके अतिरिक्त 11 अनुसूचित जनजाति महिलाओं को जाॅबकार्ड निर्गत किया गया। 

इसके अतिरिक्त ग्राम सभा में उपस्थित महिलाओं द्वारा चान्दोपानी गाॅव में 02 नाली निर्माण, 02 गार्डवाल निर्माण, 01 जल मीनार मरम्मति और 08 चापाकल मरम्मति कराने हेतु भी अनुरोध किया गया। जिसपर संबंधित पंचायत सचिव को 15वीं वित्त की राशि से इन योजनाओं पर कार्य करने का निदेश दिया गया। 

ग्राम सभा में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा,  संजीव प्रसाद, रोजगार सेविका, सबीहा साहीन एवं अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment