Sunday, 24 October 2021

दुमका 23 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1269

 दुमका 23 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1269


समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त दुमका की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास,भीमराव अंबेडकर आवास योजना एवं बिरसा हरित ग्राम, दीदी बाड़ी योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।

 समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि सभी लंबित कार्यों को निर्धारित समय में पूरा कराएं। इसमें किसी भी स्तर कोताही नहीं होनी चाहिए। सभी प्रखंड के बीडीओ से कहा कि मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजनाएं एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण लक्ष्य के अनुरूप पूरा कराएं। कहा कि निरंतर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए योजना कि पूर्णता में तेजी लाने की पहल करें। सभी प्रखंडों के वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनके द्वारा अपने संबंधित क्षेत्र में समय- समय पर प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित कर अद्यतन प्रगति की रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, इंदिरा आवास योजना,दीदी बाड़ी योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान सहित अन्य कार्यों की प्रगति विस्तार से जानकारी ली। पीएम आवास, इंदिरा आवास एवं आंबेडकर आवास योजना की समीक्षा करते हुए सभी बीडीओ को लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।


प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2021-22 के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं के लिए देय किस्त की राशि का भुगतान समय पर करने व आवास की लगातार मानीटरिग करने, लाभुक से लगातार समन्वय बनाकर आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश भी उपायुक्त ने दिया। 

बैठक में उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु आईएएस, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment