Sunday, 17 October 2021

दुमका 11 सितंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1233

 दुमका 11 सितंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1233


● उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकम्पा समिति की बैठक संपन्न...


अनुकंपा के तहत कुल 36 लोगों को नौकरी प्रदान करने की अनुशंसा की गई।

====================

आज उपायुक्त द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिला अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने विभागीय कर्मियों की स्थापना संबंधित मामले की गंभीरता पूर्वक समीक्षा की तथा नियम के तहत किए जाने वाले कार्य को स्वीकृति प्रदान की। उपायुक्त ने समिति के सदस्यों के साथ कुल 36 मामलों पर विचार विमर्श किया। जिसमें शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सिंचाई प्रमंडल, उद्योग विभाग, पथ निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग इत्यादि के तृतीय एवं चतुर्वर्गीय वर्गीय पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसा की गई।इस दौरान सभी मामलों पर चर्चा के क्रम में उपायुक्त ने समिति के साथ क्रमवार सभी आवेदकों के शैक्षिक अंक प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर स्थापना शाखा को आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा-निर्देश दिया। 

इस अवसर पर जिला अनुकंपा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment