Sunday 17 October 2021

दिनांक- 11 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1236

 दिनांक- 11 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1236


उपायुक्त की अध्यक्षता में रोड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई...

============================================

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में रोड टास्क फोर्स की  समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग दुमका को निर्देश दिया गया कि डीसी चौक के पास से नियमानुसार विद्युत ट्रांसफार्मर को हटाया जाए ताकि आवागमन सुचारू रुप से हो सके। 

कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग दुमका को निदेश दिया गया कि भुरभुरी पुल की मरम्मती एवं भुरभुरी पुल के पास अविलंब ब्रिज डाईवर्शन बनाने हेतु कार्रवाई करने का निदेश दिया। साथ ही उपायुक्त ने निदेश दिया कि एएन कॉलेज, दुमका इंडोर स्टेडियम नगर पालिका चौक के पास जांच कर नियमानुसार स्पीड ब्रेकर अथवा रंबल स्ट्रीप लगाया जाए।

दुमका जिला में ब्लैक स्पॉट स्थलों का जांच कर अविलंब सुधार करने का निदेश दिया गया।  उपायुक्त ने विवेकानंद चौक से डीसी चौक तक रोड डिवाइडर के जीर्णोद्धार का निदेश दिया।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि मसलिया चुटोनाथ मंदिर के पास एक्सीडेंट बार-बार हो रहा है टीम बनाकर  जांच की जाए और आवश्यक सुधार की जाए। 

उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक को कहा कि सभी थाने को ब्रेथ एनालाइजर उपलब्ध कराया जाए। उपायुक्त ने सभी टू व्हीलर व्यापारियों को निर्देश दिया कि वाहन बेचते समय एसआई मार्क के हेलमेट के बिना टू व्हीलर गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन ना करें। 

समीक्षा के क्रम में बस एसोसिएशन को निर्देश दिया गया कि बस के ऊपर यात्रीयों को नहीं बैठाएंगे तथा परमिट,पॉल्यूशन, बीमा के बिना बस का परिचालन नहीं करेंगे। 


बैठक में पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीएसपी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment