Sunday, 17 October 2021

दिनांक- 17 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1243

 दिनांक- 17 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1243


झारखण्ड स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 का हुआ दुमका में आगाज


झारखण्ड स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियन्शिप 2021 खेल का शुभारंभ  झारखण्ड सरकार के खेल ,कला एवम पर्यटन मंत्री हाफिजुल अंसारी ने दुमका के इंडोर स्टेडियम में किया।


माननीय मंत्री हाफिजुल अंसारी ने कहा कि आज मंत्री बनने के बाद पहली बार दुमका के इस धरती पर आया हूँ।मेरा सौभाग्य है कि सरकार का खेल मंत्रालय मेरे पास है।उप राजधानी के पहले कार्यक्रम में उपस्थित हुआ हूँ।कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के प्रयास से सभी जिलों में खेल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है ।सरकार द्वारा प्रत्येक जिलों में  स्टेडियम की सुविधाएं को और प्रभावशाली बनाने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है।झारखण्ड में खिलाड़ियों की कमी नही है न ही यहाँ प्रतिभा की कोई कमी है।झारखंड के खिलाड़ियों ने देश विदेश में राज्य का नाम रौशन किया है।आने वाले दिनों में यहां के खिलाड़ियों के लिए और भी बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा।कहा कि आगमी 25 तारीख को जूनियर इंडिया हॉकी टूर्नामनेट सिमडेगा में रखा गया है।खेल के क्षेत्र में हमारी सरकार गंभीर है। 15 नवम्बर से बालक एवम बालिका का फुटबॉल चैम्पियन्शिप पंचायत स्तर  से कराने की योजना है।ताकि खिलाड़ियों को और निखारा जा सके।

कहा कि आप सभी अपनी क्षमता अनुसार बढ़िया से बढ़िया प्रदर्शन करें और आगे बढ़े। सरकार आपके साथ है। जो भी सुविधा चाहिए सरकार आपको देने के लिए तैयार है।सरकार चाहती है कि खेल की भावना इस प्रदेश में बने और यहाँ के सभी खिलाड़ी देश विदेश में नाम रौशन करें।


खेल की शुरुवात हाफिजुल अंसारी ने बैडमिंटन  कोर्ट में जाकर खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।


दुमका डीआईजी सुदर्शन मंडल ने सभी खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट एक छोटा प्रयास है लेकिन प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के प्रयास काफी लाभकारी सिद्ध होंगे।


स्वागत उद्धबोधन में दुमका जिला खेल कूद संघ के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे ने कहा कि आज का दिन हमसभी के लिए शुभ दिन है।


ज्ञात हो कि झारखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों के 90 सदस्यीय पुरुष वर्ग एवम 20 सदस्यीय महिला वर्ग के खिलाड़ी मौजूदगी इस खेल में रहेगी।


इससे पूर्व लोटा पानी एवम भारत सेवा संघ के स्वागत गान के द्वारा मंत्री मोहदय का स्वागत किया।मंत्री मोहदय ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।


कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी सहित गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075










No comments:

Post a Comment