Sunday, 24 October 2021

दुमका 23 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1272

 दुमका 23 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1272


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त दुमका की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

 उपायुक्त द्वारा प्रखंडवार कोविड-19 वैक्सिनेशन, सैंपल कलेक्शन इत्यादि की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित को टीम वर्क के साथ कोविड-19 वैक्सिनेशन में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए टीकाकरण कार्य में सुधार लाएं तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में सभी सेशन साइट का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करें। साथ ही प्रतिदिन किए जाने वाले टीकाकरण में शत प्रतिशत लाभुकों को अच्छादित करें। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण कार्य के दौरान यह सुनिश्चित करें कि टीकाकरण स्थल पर आए हुए सभी लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। तथा टीका लेने के पश्चात कर्मी को उनके द्वारा अपनाने वाले एवं अनुपालन करने वाले कार्यों की जानकारी दें। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। साथ ही साथ कोविड टेस्टिंग भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि हमारे यहां फर्स्ट डोज लेने वाले लाभुकों की संख्या काफी अच्छी है और उसमे लगातार बढ़ोतरी भी हो रही है। परंतु सेकंड डोज लेने वाले लाभुकों की संख्या में गति लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें सेकंड डोज लेने वाले लाभुकों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही साथ समय समय पर टीकाकरण स्थल का निरीक्षण करते रहे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि हमें टेस्टिंग को वृहद स्तर पर करने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रखंडवार कोविड जांच की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही कोविड जांच हेतु उपलब्ध कराएं गए टेस्टिंग किट्स एवं मेडिकल किट्स का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।   


उपायुक्त ने कहा कि इंस्टीटूटनल प्रेग्नेंसी को अधिक से अधिक बढ़ाए ताकि लोगों को सुरक्षित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ दिया जा सके।इम्यूनाइजेशन को बढ़ा कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले के प्रत्येक व्यक्ति को  सुरक्षित करने के दिशा में कार्य करना है।


कालाजार की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कालाजार जैसी बीमारी से लोगों में जगरुकता फैलाई जाय। स्वास्थ्य सुविधाओं लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी सहिया ,सहायिका ,सेविका द्वारा लोगों को जानकारी दिया जाय।ताकि स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर तरीके से जन जन तक पहुँचाया जा सके।



बैठक में उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु आईएएस, अनुमंडल अपदाधिकारी, सिविल सर्जन, सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment