Sunday, 24 October 2021

दिनांक- 22 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1260

 दिनांक- 22 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1260


उपायुक्त के निदश पर... 


सभी प्रखंडों में हो रहा है सोना सोबरन योजना के तहत वस्त्र का वितरण 


योग्य लाभुकों के बीच साड़ी,धोती,लुंगी का किया जा रहा है वितरण 


आहार पोर्टल के अनुसार अब तक 3 लाख 89 हज़ार 415 लोगों को मिला है योजना का लाभ 


सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में से एक सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के तहत योग्य लाभुकों के बीच वस्त्र का वितरण किया जा रहा है।उपायुक्त के निदेश पर जिले के सभी प्रखंडों में मिशन मोड में साड़ी,धोती तथा लुंगी का वितरण किया जा रहा है। 


ज्ञात हो कि पुलिस लाइन दुमका से ही 22 सितंबर 2021 को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा पूरे राज्य के लिए सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना की शुरुआत की गयी।सरकार के इस कल्याणकारी योजना को हर योग्य लाभुक तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। 


आहार पोर्टल के अनुसार अब तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में लाभुकों के बीच 1 लाख 94 हज़ार 299 साड़ी,1 लाख 24 हज़ार 74 धोती तथा 71 हज़ार 32 लुंगी का वितरण किया जा चुका है।जिले में 2 लाख 49 हज़ार 319 साड़ी,1 लाख 49 हज़ार 591 धोती तथा 99 हज़ार 728 लुंगी लाभुकों के बीच वितरण किया जाना है।


जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास ने कहा है कि वितरण कार्य पूरे जिले में तेजी से चल रहा है।उन्होंने संबंधित को निदेश दिया है कि निकट भविष्य में आचार संहिता लगने से इनकार नहीं किया जा सकता है।आचार संहिता लगने से पूर्व शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें,अन्यथा संबंधित एमओ तथा डीलर की जवाबदेही तय की जायेगी।उन्होंने कहा कि साथ ही वितरित की गयी धोती साड़ी की राशि को भी कोषागार में जमा करना सुनिश्चित करें।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment