Sunday, 10 October 2021

दिनांक- 08 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1113

 दिनांक- 08 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1113


उपायुक्त की अध्यक्षता में  जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक...


समाहरणालय सभागार में दुमका जिले के आठ प्रखंडों से वन-धन  विकास केन्द्रों के अधिष्ठापन हेतु प्राप्त प्रस्ताव के अनुमोदन हेतु “जिला स्तरीय क्रियानव्यन एवं अनुश्रवन समिति” की बैठक उपायुक्त  की अध्यक्षता में आहूत की गई।

बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक जे.एस.एल.पी.एस. द्वारा बताया गया कि लघु वनोपाज पर आधारित आजीविका हेतु वन धन विकास केंद्र का अधिष्ठापन दुमका जिले में किया जाना है। इस क्रम में प्रस्ताव हेतु दुमका सदर से 01, गोपीकांदर से 01, जामा से 01,जरमुंडी से 01, काठीकुंड से 01, मसलिया से 02, रानीश्वर से 01, शिकारीपाड़ा से 02 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिनमें मुख्य  वस्तु के रूप में महुआ फूल, महुआ बीज ,साल पत्ता, मक्का, चावल, बांस, अरहर दाल, अगरबत्ती, सरसों का चयन किया गया है।

उपायुक्त द्वारा कटहल से बने चिप्स, महुआ का अचार, महुआ का आंटा, खजूर का गुड़, पलाश से गुलाल, करंज,मधु की संभावना तलाश कर उपरोक्त वन धन विकास केन्द्रों का प्रस्ताव से जोडनें हेतु निदेशित किया गया।

उपरोक्त प्रसंग में निदेश दिया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य में महुआ का मूल्य संवर्धन किया जाता है।जिसके एक्सपोज़र हेतु जे.एस.एल.पी.एस. के प्रतिनिधि को छत्तीसगढ़ भ्रमण कर इकाई अधिस्थापन हेतु प्रस्ताव सुनिश्चित करना है।

बैठक में उपायुक्त द्वारा वन धन विकास केंद्र हेतु तैयार प्रस्तावों में उचित संशोधन करते हुए जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करनें को कहा गया। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment