Sunday, 31 October 2021

दिनांक- 29 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1288

 दिनांक- 29 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1288


उपायुक्त ने ई-श्रम जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


दुमका जिला अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को जागरूक कर उनका ई-श्रम पोर्टल में शत प्रतिशत निबंधन कराने के उद्देश्य से आज शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को रवाना किया गया।

उपायुक्त दुमका, पुलिस अधीक्षक दुमका समेत जिला के अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर ई-श्रम जागरूकता रथ को रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि यह रथ जिले के सभी प्रखंडो में भ्रमण कर श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल में निबंधन कराने से होने वाले लाभ, निबंधन कराने के लिए पात्रता, निबंधन के लिए आवश्यक दस्तावेज आदि की जानकारी देगा व ई-श्रम पोर्टल में निबंधन कराने के लिए प्रेरित करेगा। ई-श्रम पोर्टल पर 16 से 59 वर्ष क़े असंगठित क्षेत्र के श्रमिक निशुल्क निबंधन करवा सकते हैं। उपायुक्त ने सभी श्रमिको को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नॉमिनी का आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर के साथ प्रज्ञा केंद्रों में निशुल्क निबंधन कराने की अपील करते हुए कहा इसे अपने मोबाइल से भी निबंधन किया जा सकता है। सरकार  असंगठित श्रमिकों का डाटाबेस तैयार करने के लिए ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन करवा रही है ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जा सके। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के सभी दस प्रखंडो में ई-श्रम जागरूकता रथ के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार व जागरूकता सुनिश्चित करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का निबंधन किया जा सके।


उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को इससे जोड़ा गया है, ताकि जिले के सभी असंगठित श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल से जोड़ा जा सके। वही इस कार्य हेतु प्रज्ञा केंद्र संचालकों को प्रति व्यक्ति 16 रुपये का इंसेंटिव भी दिया जाएगा। वही असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के निबंधन हेतु संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने  क्षेत्र में कैम्प मोड में कार्य करने का निर्देश दिया हैं, ताकि ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment