दिनांक- 11 अक्टूबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1232
उपायुक्त के निदेशानुसार सदर प्रखण्ड दुमका अन्तर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा 16 ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्य पंचायतों के मुखिया के साथ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बनाये जा रहे शौचालयों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान यह बताया गया कि ग्राम जल स्वच्छता समिति के पास लगभग 1100 से अधिक उपयोगिता प्रमाण-पत्रा लंबित है। जिसमें भुरकुण्डा, दुधानी, मालभण्डारो, हरिपुर, दरबारपुर, पारशिमला, राजबॉध, कड़हरबील, लखीकुण्डी के ग्राम जल स्वच्छता समिति के पास सबसे अधिक लंबित है। आज बैठक में गोलपुर पंचायत से 10 अद्द उपयोगिता प्रमाण-पत्रा, पारशिमला पंचायत से 30 अद्द, केशियाबहाल पंचायत से 15 अद्द, कड़हरबील पंचायत से 08 अद्द, सरूवा पंचायत से 06 अद्द, बेहराबॉक पंचायत से 04 अद्द, बड़तल्ली पंचायत से 05 अद्द कुल मिलाकर 78 उपयोगिता प्रमाण-पत्रा जमा किया गया। इसके अतिरिक्त सरूवा पंचायत से 15 अद्द शौचालय की राशि 184485.00 (एक लाख चौरासी हजार चार सौ पचासी) रूपये बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से वापस किया गया।
सभी उपस्थित ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्य, पंचायतों के मुखिया को यह निदेष दिया गया कि 16 अक्टूबर 2021 तक सभी लंबित उपयोगिता प्रमाण-पत्रा अथवा अवशेष राशि को जमा करना सुनिश्चित करें, अन्यथा सरकारी राशि के दुरूपयोग और वित्तीय अनियमित्ता के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराया जायेगा। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले ग्राम जल स्वच्छता समिति, दुधानी, आसनसोल, लखीकुण्डी, पुराना दुमका, गादीकौरेया और कैराबनी के सदस्यों को नोटिस जारी किया गया है। विदित हो कि उपायुक्त द्वारा सभी ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्यों को स्वंय सहायता समूहों को कड़ा निदेश दिया गया है कि अविलम्ब उपयोेगिता प्रमाण-पत्रा जमा करना सुनिश्चित करें।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment