Sunday 31 October 2021

दिनांक- 31 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1307

 दिनांक- 31 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1307


उपायुक्त के निदेशानुसार मुड़भंगा पंचायत के धनवारी ग्राम में कृषि ऋण माफी योजना से संबंधित समस्या के समाधान हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी, दुमका, परियोजना निदेशक, आत्मा, दुमका, शाखा प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, गान्दो शाखा, उप परियोजना निदेशक, आत्मा दुमका तथा प्रखण्ड तकनीकि प्रबंधक, दुमका उपस्थित थे । 

विदित हो कि मुड़भंगा पंचायत के धनवारी गाँव के लगभग 50 ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त को एक आवेदन दिया गया था, जिसमें कृषि ऋण माफी योजना में गान्दो के बैंक मेनेजर द्वारा बरगलाने संबंधी आरोप लगाया गया है। 


इस बैठक में गान्दो बैंक मेनेजर द्वारा सभी शिकायतकर्ता किसानों के लोन खाता के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अधिकांश शिकायतकार्ता किसान का लोन खाता खराब हो चुका अर्थात पिछले तीन से पांच सालों तक उन खातों में ली गई ऋण का एक रूपया भी वापस नहीं किया गया है। बैंक मैनेजर द्वारा यह भी बताया गया कि कृषि ऋण माफी योजना के तहत लगभग 550 ऐसे किसानों का कृषि ऋण माफी के लिए सूची प्राप्त जिनका खाता स्टेण्डेर्ड है अर्थात चालू है। साथ मे यह भी बताया गया कि वर्तमान में ऋण समाधान योजना के तहत वैसे खाता धारक किसान जिनका लोन खाता पांच साल से खराब है, 20 प्रतिशत राशि नवम्बर 2021 तक जमा कर अपने खाता को बंद करा सकते है। इस संबंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा बैंक मेनेजर को यह निदेश दिया गया कि जिन किसानों का खाता ऋण माफी के लिए प्राप्त हुआ है एवं जिन किसानों का खाता पांच साल से खराब है, उसकी सूची प्रखण्ड तकनीकि प्रबंधक, दुमका एवं पंचायत प्रतिनिधि के माध्यम से किसानों को जानकारी उपलब्ध कराये ताकि किसान ऋण माफी और ऋण समाधान योजना का लाभ उठा सके। उपस्थित सभी ग्रामीण एवं पंचायत प्रतिनिधि इससे सहमत हुए तथा कृषि ऋण माफी को लेकर जानकारी के अभाव जो भ्रम और संदेह था वह भी समाप्त हो गया । 


बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, दुमका एवं परियोजना निदेशक, आत्मा दुमका द्वारा उपस्थित किसानों को रवी फसल में लगने वाले दलहन और तिलहन और विभिन्न प्रकार के सब्जियों के बारे में जानकारी दिया गया। साथ ही बीज वितरण के साथ-साथ खेती करने के तरीकों और टपक सिंचाई के बारे में भी विस्तृत विवरण किसानों को दिया गया। बैठक में पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, ए०टी०एम०, जे०एम०एम० के प्रखण्ड अध्यक्ष एवं अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment