दिनांक- 31 अक्टूबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1310
परिसदन दुमका में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी -सह-सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखंड, राँची की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2022 के तहत Pre-Revision Activities से संबंधित बैठक आयोजित की गयी
बैठक में ई-रॉल मैनेजमेंट के तहत प्राप्त सभी दावा आपत्तियों यथा प्रपत्र (6,7,8 एवं 8 क) का ससमय निष्पादन करने का निदेश दिया गया
रविवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी -सह-सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग की अध्यक्षता में परिसदन भवन में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के तहत Pre-Revision Activities से संबंधित कार्यों की बैठक आहूत कर समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखंड, राँची द्वारा दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश:-
1. बीएलओ के द्वारा किए जा रहे कार्यो का अनुश्रवण बीएलओ पर्यवेक्षक के द्वारा सुनिश्चित किया जाए।
2. मतदाता सूची में विद्यमान डीएसई का निराकरण अविलंब किया जाय।
3. विगत लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव , 2019 में वैसे 20 मतदान केंद्रों, जिसमें वोटर टर्नआउट सबसे कम हुआ हो , को चिन्हित करना एवं इसके कारणों का पता लगाते हुए आवश्यक कार्रवाई करना।
4. मतदान केंद्रों में आवश्यकतानुसार सेक्शन(अनुभाग) बनाया जाय , ताकि मतदाताओं को ईपिक उनके आवास तक डाकपोस्ट के माध्यम से भेजा जा सके।
5. बीएलओ को उनके मतदान केन्द्र से संबंद्ध सभी मतदाताओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
6. मतदान केन्द्र में सेक्शन बनाने का (ड्राफ्ट पब्लिकेशन) के पूर्व कर लिया जाय।
7. एक परिवार के सभी सदस्य एक ही सेक्शन एवं एक ही मतदान केन्द्र में निबंधित होना चाहिए।
8. वैसे मतदाता जिसका मतदाता सूची में फोटो ब्लैक एवं व्हाइट अथवा न्यून/निम्न गुणवत्ता वाला है, उनसे प्रपत्र 8 एवं फोटो प्राप्त कर फोटो का प्रतिस्थापन करना।
9. मतदान केन्द्रवार E.P./GENDER RATIO तैयार कर अधिक से अधिक प्रपत्र 6 प्राप्त करने का निदेश सभी निर्वाचक/सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया।
10. problematic मतदान केंद्रों के सभी बीएलओ एव बीएलओ सुपरवाईजरो के साथ E.P./GENDER RATIO / low voter turn out आदि की समीक्षा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी करेंगें।
परिसदन भवन में आयोजित उक्त बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों के Rationalization एवं प्रारूप प्रकाशन के पूर्व सभी संबंधित प्रपत्रों का निस्तारण की कारवाई सुनिश्चित की जानी है। साथ ही पुनरीक्षण अवधि के दौरान एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन, दावा एवं आपत्ति प्राप्त करना व उनका निस्तारण करना एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है।सभी बीएलओ को कार्यो से संबंधित रजिस्टर तैयार करने एवं अर्हता पूरी करने वाले योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में निबंधित करने का निदेश दिया। इसके साथ ही मतदाता सूची से मृत मतदाता एवं अनुपस्थित व स्थानांतरित मतदाता का नाम विलोपन करने के संबंध में आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए SOP एवं दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी परिस्थिति में किसी भी मतदाता का नाम गलत तरीके से विलोपित न हो। इसके अलावा वैसे मतदान केंद्र जहां विगत लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव 2019 में कम मतदान हुए हैं, वहां अभियान चलाने का निदेश दिया गया। साथ ही इलेक्ट्रोल में नए लोगो का नाम जोड़ने तथा डुप्लीकेट नाम के हटाने को लेकर उचित निदेश दिया गया। इसके अलावा बैठक में ई रॉल मैनेजमेंट, ईआरओ नेट, लॉजिकल एरर, गरुड़ा ऐप, ईपिक डाउनलोड, ईपिक वितरण व अन्य संबंधी प्रविष्टियां सहित अन्यान्य बिंदुओं की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी निर्वाचक पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक पदाधिकारी को रूटीन वर्क करने के साथ साथ ई-रॉल मैनेजमेंट के तहत प्राप्त सभी दावा आपत्तियों यथा प्रपत्र (6,7,8 एवं 8 क) का स-समय निष्पादन करने का निदेश दिया गया। बैठक के दौरान मतदाता संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए आने वाले समय में ईआरओ नेट को आधुनिक और सशक्त बनाने पर बल दिया गया। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि ERO Net पर लंबित प्रपत्रों को नियमानुसार जल्द से जल्द निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment