Sunday, 24 October 2021

दिनांक- 22 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1261

 दिनांक- 22 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1261


ताजमहल स्वयं सहायता समूह,जन वितरण प्रणाली विक्रेता को किया गया निलंबित 


ग्रामीणों की शिकायत पर की गयी कार्रवाई 


उपायुक्त के निदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी ने प्राप्त शिकायत की जांच की 


उपायुक्त के निदेश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने की कार्रवाई 


सभी कार्डधारियों को नजदीकी जन वितरण प्रणाली दुकान से किया जायेगा संबद्ध 


ताजमहल स्वयं सहायता समूह जन वितरण प्रणाली विक्रेता अनुज्ञप्ति संख्या 42/09 ग्राम शहरपुर,पंचायत शहरपुर,शिकारीपाड़ा जो शिकारीपाड़ा मुख्य पथ पर अवस्थित है।उक्त जन वितरण प्रणाली के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी थी। प्राप्त शिकायत के आलोक में उपायुक्त के निदेश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने निलंबित किया है। 


उक्त जन वितरण प्रणाली से खाद्यान्न प्राप्त कर रहे स्थानीय ग्रामीणों ने खाद्यान्न की मात्रा कम मिलने की शिकायत की थी।प्राप्त शिकायत के आलोक में उपायुक्त के निदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पूरे मामले की जांच की गयी।जांच के दौरान स्थानीय लोगों से पूछताछ के क्रम शिकायत सही पाया गया।वर्तमान में ताजमहल स्वयं सहायता समूह,जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास कुल 355 कार्डधारी संबद्ध हैं।सभी कार्डधारियों को नजदीकी जन वितरण प्रणाली दुकान से संबद्ध किया जायेगा।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment