Sunday 10 October 2021

दिनांक- 10 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1229

 दिनांक- 10 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1229


तपन पुजहर को आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीडीओ पहुंचे उनके गांव...

==========================================

उपायुक्त के निदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा सदर प्रखण्ड दरबारपुर पंचायत के पहाड़ पर स्थित झाझापाड़ा गांव का निरीक्षण किया गया। बीडीओ द्वारा झाझापाड़ा गांव में निवास कर रहे पहाड़िया जनजाति के लोगों से बातचित की। उनकी मूलभूत सुविधाओं के बारे में जायजा लिया। पहाड़ पर स्थित इस गांव में लगभग 16 - 17 परिवार के लोग रहते हैं।

इस गांव में रहनेवाले 10 परिवारों के सदस्यों का आदिम जनजाति पेंशन योजना देने के लिए आवश्यक कागजात लिया गया और मनरेगा के तहत चार लाभुकों को बकरी शेड, दो लाभुकों को गाय शेड, एक लाभुक को सिंचाई कूप और एक लाभुक को दीदीबाड़ी योजना देने के लिए चिन्हित किया गया। इसके अतिरिक्त पंचायत सचिव और स्थानीय जनप्रतिनिधि को मुख्य सड़क से पहाड़ तक 15वी वित्त आयोग की राशि से पी0सी0सी0 पथ निर्माण योजना लेने का निदेश दिया गया।         

  उपायुक्त के निदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका द्वारा इस गांव में निवास कर रहे तपन पुजहर जो लम्बे समय से बीमार है, उनकी स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए मेडिकल कागजात के साथ एक आवेदन लिया गया ताकि कल्याण विभाग से  सहायता राशि उपलब्ध कराया जा सके। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment