Sunday 24 October 2021

दिनांक- 22 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1264

 दिनांक- 22 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1264


सदर प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत पेंशन कैम्प का आयोजन...

===============================================

उपायुक्त के निदेशानुसार प्रखण्ड सभागार, दुमका में आजादी के अमृत महोत्सव पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत पेंशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न पंचायतों से काफी संख्या में लाभुक उपस्थित हुए। आज के कैम्प में कुल 38 आवेदन लाभुकों द्वारा दिया गया, जिसमें से मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजनाअन्तर्गत 09 आवेदन, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत 25 आवेदन, मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजनान्तर्गत 04 आवेदन प्राप्त हुआ है। साथ ही कुल 56 लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना और 16 लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन सहित कुल 72 लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा बताया गया कि पिछले एक साल में 1500 से अधिक पेंशन दिया गया है। पिछले महिने भी पारशिमला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक जी की उपस्थिति में 200 से अधिक लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया गया।

सदर प्रखण्ड, दुमका द्वारा लगातार योग्य लाभुकों को पेंशन दिया जा रहा है। 

इस कैम्प में अंचल अधिकारी, दुमका, सदर प्रखण्ड के प्रमुख, एवं विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव और प्रखण्ड कर्मी उपस्थित थे।



==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment