Sunday, 10 October 2021

दुमका 09 सितंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1223

 दुमका 09 सितंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1223


उपायुक्त दुमका की अध्यक्षता में शनिवार को जिला आपूर्ति कार्यबल की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। समाहरणालय सभागार में बैठक के दौरान उन्होंने राशन वितरण, ग्रीन राशन कार्ड, नमक, चीनी वितरण, आधार सीडिग, डुप्लीकेट राशन कार्ड आदि की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए। कहा कि सभी योग्य लाभुकों को समय पर राशन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिक जिम्मेवारी है। सभी को अपनी जिम्मेवारी समझने की आवश्यकता है। लाभुकों को राशन से संबंधित कोई समस्या न हो, इसके लिए उपायुक्त ने सभी एमओ को आपसी समन्वय के साथ आ रही समस्याओं को दूर करते हुए लाभुकों को निर्धारित समय पर राशन उपलब्ध कराने का निदेश दिया। कहा कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राशन वितरण में अनियमितता नहीं बरती जाए। कोताही बरतने वाले पीडीएस डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में एक भी व्यक्ति भूखे पेट ना सोए एवं प्रत्येक सुयोग्य लाभुकों को राशन मिले इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने पीटीजी परिवारों को डाकिया योजना के तहत दी जाने वाली राशन प्राथमिकता के आधार पर देने का निर्देश दिया। पीटीजी परिवारों के बीच राशन कार्ड वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो।


इसी क्रम में विशिष्ट जनजाति डाकिया योजना(पी.वी.टी.जी) के तहत आच्छादित लाभुक परिवारों को एनएफएसए के तहत उपलब्ध कराए जा रहे खाद्यानो का लाभुक/गांव वार सामाजिक अंकेक्षण की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यालय का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।


बैठक के दौरान उपायुक्त ने सोना-सोबरन धोती, लुंगी एवं साड़ी वितरण योजना की समीक्षा की। झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत हरा राशन कार्ड बनाये जाने की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।


आधार सीडिंग/सत्यापन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने लाभुकों की सूची उपलब्ध कराते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी/प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र का जाँचोपरांत आधार सीड/सत्यापन अथवा विलोपन करने का निदेश दिया। साथ ही उन्होंने अपने-अपने प्रखण्ड/क्षेत्र में डूप्लीकेट आधार वाले राशन कार्ड के सदस्यों का भी नाम हटाने का निदेश दिया।

राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे राशन की समीक्षा करते हुए जिन लाभुकों द्वारा 6 माह में एक बार भी राशन का उठाव नहीं किया गया है उनकी स्थानीय जांच करते हुए राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने निरस्त किए गए राशन कार्ड का लाभ जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे योग्य  लोगों को देने का निर्देश दिया।


बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी,  सभी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे। 

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment