Thursday 28 October 2021

दिनांक- 28 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1285

 दिनांक- 28 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1285


उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने सभी योग्य नागरिकों /मतदाताओं से अपील किया है कि मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने /हटाने /गलती सुधारने / एक मतदान केन्द्र से दुसरे मतदान केन्द्र में स्थानान्तरित करने हेतु क्रमशः प्रपत्र- 6, 7. 8 एवं 8क अपने बी०एल०ओ०/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी / निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। प्रपत्र निःशुल्क उपलब्ध है। मतदाता अपना आवेदन https://voterportal.eci.gov.in एवं Voter Helpline App के माध्यम से ऑनलाइन भी कर सकते हैं। निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार के जानकारी के लिये Toll Free No-1950 पर कॉल किया जा सकता है। 


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 01.01.2022 को अर्हता तिथि मानते हुए फोटो मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (SSR-2022) निम्नप्रकार से निर्धारित किया गया है:- 


Revision Activities:-

1) Publication of Integrated Draft electoral roll-On 01-11-2021 (Monday)

2) Period for filing claims & Objections- From 01-11-2021 (Monday) to 30-11-2021(Tuesday) 

3)Special Campaign Dates-20-11-2021 (Saturaday),21-11-2021 (Sunday), 27-11-2021 (Saturaday),28-11-2021 (Sunday) 

4) Special Campaign Dates for PwDs Electors-24-11-2021 (Wednesday)

5)Disposal of Claims and objections- By 20-12-2021 (Monday)

6)Final Publication of electoral roll-On 05-01-2022 (Wednesday)

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment