दिनांक- 06 अक्टूबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1207
समाहरणालय सभागार में आज बुधवार को उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आगामी दशहरा पर्व में विधि व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस, नगर परिषद अध्यक्षा, अपर सम्हार्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी व सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।
आयोजित उक्त बैठक में आगामी दुर्गा पूजा त्यौहार को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सामान्य ढंग से त्योहार मनाने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य पंडाल बनाना प्रतिबंधित होगा, पूजा का प्रदर्शन छोटे पंडालों में करें। पूजा पंडाल निर्माण की स्वीकृति केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर ही होगी। उपायुक्त ने कहा कि पंडाल के आसपास साज सज्जा वर्जित होगी साथ ही तोरण द्वार के निर्माण हेतु अनुमति नहीं दी गई है। उपायुक्त ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि गाइडलाइन के अनुरूप मां दुर्गा की प्रतिमा/ मूर्ति 5 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए। मंत्र, पाठ, आरती के सीधा प्रसारण के लिए सार्वजनिक संबोधन प्रणाली के उपयोग की अनुमति होगी परंतु टेप, आंडियो एवं डिजिटल रिकॉर्डिंग के प्रसारण की अनुमति नहीं होगी। पूजा समिति के सभी सदस्य, पुजारी, स्वयंसेवक जो पंडाल में उपस्थित हों उन्हें कोविड-19 का कम से कम एक टीका लगा होना आवश्यक होगा।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी तरह के मेले का आयोजन प्रतिबंधित होगा। साथ ही मूर्ति विसर्जन के जुलूस की अनुमति नहीं होगी। विसर्जन हेतु जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल पर ही मूर्ति के विसर्जन की अनुमति होगी। पंडाल के पूरे क्षेत्र में खाने-पीने के सामान का स्टॉल, खोमचा, ठेला लगाना प्रतिबंधित होगा। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल में आयोजकों, पुजारियों एवं पंडाल के सदस्य, कर्मचारियों की एक समय में 25 से अधिक की संख्या की अनुमति नहीं होगी। पूजा पंडाल के पूरे क्षेत्र में संगीत का कोई मनोरंजक, सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी। सामुदायिक भोज, प्रसाद, भोग आदि के आयोजन की अनुमति नहीं होगी परंतु प्रसाद की होम डिलीवरी पर रोक नहीं होगी।
मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को बताया गया कि पूजा आयोजन समिति/ आयोजकों के द्वारा किसी प्रकार का आमंत्रण जारी नहीं किया जाएगा। पूजा पंडाल, मंडप के विमोचन हेतु जनसमारोह अथवा कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं होगी। पंडाल के निर्माण के लिए किसी भी सड़क को अवरुद्ध नहीं किया जाएगा। रावण पुतला दहन कार्यक्रम सार्वजनिक स्थल पर करने की अनुमति नहीं होगी, क्योंकि इससे भारी भीड़ उमड़ती है। सार्वजनिक स्थलों पर चेहरे पर फेसकवर, मास्क पहनना अनिवार्य होगा। पंडाल में 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को अधिमानत: उपस्थित नहीं होना चाहिए। सार्वजनिक स्थलों पर प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 2 गज या 6 फीट की दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा। पूजा पंडाल में उपस्थित होने वाले/ रहने वाले लोगों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल यथा सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग, स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन के संबंध में केंद्र और राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। पूजा पंडाल के आयोजक को जिला प्रशासन द्वारा लागू किए जाने वाले सभी निर्देशों का पालन करने की बाध्यता होगी।
उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि पदाधिकारी क्षेत्र में गस्ती जारी रखें व गाइडलाइन का अनुपालन न करने वालों पर पहले ही चरण में प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को शांति समिति की बैठक के साथ-साथ पूजा आयोजकों के साथ भी बैठक करते हुए उक्त नियमावली से उन्हें अवगत कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले वासियों से भी अपील की है कि घरों में ही रहकर सामान्य ढंग से दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाए और कोविड के संक्रमण को फैलने से रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
###
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment