Sunday, 24 October 2021

दिनांक- 22 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1263

 दिनांक- 22 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1263


जनवितरण प्रणाली में हो रही गड़बड़ी तो दें जानकारी


जिला आपूर्ति कार्यालय में लिखित या ईमेल के माध्यम से कर सकते हैं शिकायत


जनवितरण प्रणाली के माध्यम राशन कार्डधारियों को दिया जा रहा अनाज


पीएचएच, अन्त्योदय, हरा राशन कार्डधारियों को दिया जा रहा अनाज


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत मुफ्त अनाज वितरण


योजना के तहत लाभुकों को मई 2021 से नवंबर 2021 तक मुफ्त अनाज


अलग-अलग दिनों में राशन कार्डधारियों को करना होगा खाद्यान्न उठाव

=========================

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत दुमका जिला में राशन कार्डधारियों को जन वितरण प्रणाली के माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला के विभिन्न जनवितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से राशन कार्डधारियों के लिए खाद्यान्न उठाव की व्यवस्था की गयी है। 


पीएचएच (गुलाबी) और अन्त्योदय (पीला) कार्डधरियों को क्या मिलता है?


राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत आच्छादित पीएचएच (गुलाबी) राशन कार्डधारियों को प्रति यूनिट 05 किलोग्राम अनाज ( 03 किलोग्राम चावल और 02 किलोग्राम गेहूं 01 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से ) और 01 लीटर किरोसिन माह के लिए निर्धारित दर पर दिया जाता है। 


अन्त्योदय कार्डधारियों को प्रति यूनिट 21 किलोग्राम चावल एवं 14 किलोग्राम गेहूँ प्रति किलोग्राम 01 रुपये की दर से एवं 01 किलोग्राम चीनी एवं नमक, 01 लीटर किरोसिन माह के लिए निर्धारित दर पर दिया जाता है। 


पीएचएच/अन्त्योदय कार्डधारियों को कोविड-19 महामारी काल में प्रत्येक माह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत प्रति कार्ड, प्रति यूनिट 05 किलोग्राम खाद्यान्न ( 03 किलोग्राम चावल और 02 किलोग्राम गेहूँ ) मुफ्त दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत मुफ्त राशन मई 2021 से नवंबर 2021 तक दिया जायेगा। 


हरा राशन कार्डधारियों को क्या मिलता है ?


झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत हरा राशन कार्डधारियों को प्रति कार्ड, प्रति यूनिट 05 किलोग्राम चावल 01 रुपया प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराया जाता है। लाभुक दोनों तरह के अनाज एक ही बार बायोमैट्रिक पहचान पर प्राप्त नहीं कर सकते है, उन्हें अलग-अलग दिनों में खाद्यान्न उठाव करना होगा। 


गड़बड़ी हो रही है तो दें सूचना


जनवितरण प्रणाली दुकानों में खाद्यान्न उठाव में किसी तरह की गड़बड़ी या धोखाधड़ी हो रही है तो इसकी सूचना दी जा सकती है। कोई भी व्यक्ति लिखित या ईमेल dsodumka@gmail.com के माध्यम से शिकायत जिला आपूर्ति कार्यालय में कर सकता है। जांच के बाद शिकायत सही पाये जाने पर संबंधित डीलर या अन्य पर उचित कार्रवाई की जायेगी।

========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment