Thursday 21 October 2021

दुमका 21 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1251

 दुमका 21 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1251


दुमका विधायक श्री बसंत सोरेन द्वारा डीसी चौक के जंक्शन की मरम्मती सह सुधार कार्य, दुधानी चौक से सिदो कान्हू महाविद्यालय भाया रसिकपुर पथ में विशेष मरम्मती कार्य, फूलो झानो चौक के जंक्शन के सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया।


विधायक श्री बसंत सोरेन ने किया 2 करोड़ 1 लाख 75 हजार 973 रुपए  (₹2,01,75,973) के योजना का शिलान्यास


59 लाख 74 हजार 062 रुपए (₹59,74,062) के लागत से डीसी चौक के जंक्शन की मरम्मती सह सुधार कार्य अंतर्गत प्लस टू राजकीय गर्ल्स स्कूल दुमका एवं दुमका क्लब के तरफ पथ का चौड़ीकरण किया जाना है। विधायक श्री बसंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान में वाहनों के आवागमन में डीसी चौक पर कुछ कठिनाइयां होती नजर आ रही थी, जिसका पथ के चौड़ीकरण के पश्चात निदान हो जाएगा। इसके अतिरिक्त डीसी चौक से बस स्टैंड जाने वाले पथ में डिवाइडर बनाया जाना है। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड से डीसी चौक पथ में वाहन कभी-कभी चौक से पहले ही गांधी मैदान की ओर जाने वाली पथ के तरफ मुड़ जाते हैं। जिस कारण से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है  इस डिवाइडर के बन जाने से ट्रैफिक मूवमेंट गोल चक्कर से होगा तथा दुर्घटना की संभावना भी कम हो जाएंगी। सुधार कार्य अंतर्गत यात्रियों की सुविधा के लिए तथा महत्वपूर्ण स्थलों को दर्शाने के लिए पद में 2 गेंट्री लगाना प्रस्तावित किया गया है। साथ ही पथ में सड़क सुरक्षा तमक कार्य के अंतर्गत में प्रस्तावित डिवाइडर में डेलिनेटर, साइन बोर्ड, रोड मार्किंग एवं रोड स्टड्स आदि कार्य भी कराया जाएगा।


56 लाख 39 हजार 848 रुपए  (₹56,39,848) की लागत से दुधानी चौक से सिदो कान्हू महाविद्यालय भाया रसिकपुर पथ में विशेष मरम्मती कार्य किया जाना है। शिलान्यास के दौरान विधायक श्री बसंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान में पथ में कुछ जगहों पर पॉट्स उभर आए हैं। जिनको सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से भरना अति आवश्यक हो गया था। इस मरम्मती कार्य के माध्यम से पथ को पॉट लेस कर लोगों के आवागमन हेतु सुगम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पथ में रात्रि के समय आवागमन को सुगम बनाने के लिए पूरी लंबाई में रोड मार्किंग तथा रोड स्टड्स लगाया जाएगा ताकि रात्रि आवागमन के समय पथ की विजिबिलिटी बढ़ जाएगी। पथ के कुछ हिस्सों में जलजमाव की समस्या पाई गई है, जिसके निदान के लिए इस कार्य में क्रॉस ड्रेन बनाया जाना है ताकि जलजमाव की समस्या से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना ना करना पड़े।


85 लाख 62 हजार 062 रुपए (₹85,62,062) की लागत से फूलो झानो चौक के जंक्शन का सुधार कार्य किया जाना है। शिलान्यास के दौरान विधायक श्री बसंत सोरेन ने कहा कि इस पथ पर आवागमन के दौरान आ रही समस्याओं के निदान के लिए पथ के चारों तरफ चौड़ीकरण किया जाना है ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके। साथ ही पथ के चौड़ीकरण के दौरान वर्तमान में अवस्थित पुलिया का चौड़ीकरण भी किया जाना है। फूलों झानों में अवस्थित क्षतिग्रस्त गैंट्री की मरम्मती भी की जाएगी ताकि पथ से जुड़ने वाले महत्वपूर्ण स्थलों को यात्रियों के लिए दर्शाया जा सके। साथ ही पथ में यात्रियों की सुविधा के लिए रोड मार्किंग, रोड स्टड्स, साइन बोर्ड आदि सड़क सुरक्षात्मक कार्य भी कराया जाएगा।

इस दौरान उपायुक्त दुमका, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती जॉयस बेसरा, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment