Sunday 24 October 2021

दिनांक- 22 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1262

 दिनांक- 22 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1262


आत्मा सभागार, दुमका में महिला किसान दिवस का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम के प्रारंभ में उप परियोजना निदेशक आत्मा, संजय कुमार मंडल द्वारा महिला किसान दिवस की महत्ता एवं कृषि में महिलाओं की सहभागिता के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। परियोजना निदेशक ने कहा कि महिलायों को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये कृषि के साथ-साथ पशुपालन, बकरीपालन, मशरूम उत्पादन, बर्मी कम्पोस्ट का निर्माण, मछली उत्पादन, आदि करने की आवश्यकता है। 


कृषि विज्ञान केन्द्र, दुमका के वरीय वैज्ञानिक द्वारा महिलायों को रबी मौसम में लगने वाले फसलों एवं सब्जी उत्पादन तकनीकी के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उद्यान वैज्ञानिक द्वारा महिलायों को कृषि के साथ साथ सब्जी उत्पादन एवं बगीचा लागने की विधि के बारे में जानकारी दी।


विभिन्न प्रखंडों से आयी महिला कृषकों ने भी अपनी बातों को साझा किया। रूचिता मुर्मू ग्राम भूरकुण्डा टोला, तपसी, प्रखंड-जामा के महिला कृषक ने बताया कि केवल कृषि के सहारे अपने दो बेटियों को उन्होने पढ़ाया जिससे एक लकड़ी इंजिनीयरिंग की पढ़़ाई पूर्ण कर ली है एवं एक लकड़ी स्नातक तक की पढ़ाई की है।


बाहा मुर्मू ग्राम तपसी प्रखंड जामा द्वारा बताया गया कि उन्होने करीब 15 स्वंय सहायता समूह का निर्माण कर महिलाओं को आत्मनिर्भर कर रही है।पकू मुर्मू, ग्राम- मसलिया ने भी कृषि के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है।


इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, दुमका के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ अजय कुमार द्विवेदी, उद्यान वैज्ञानिक डॉ किरण कंडीर, परियोजना निदेशक आत्मा, दुमका डॉ दिवेश कुमार सिंह, उप परियोजना निदेशक आत्मा, दुमका संजय कुमार मंडल, एग्री क्लिनिक एग्री बिजनेश संटर की कोर्डिनेटर डॉ  अजीता सोरेन, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, दुमका सुशिला टुडू, सहायक तकनीकी प्रबंधक भारती कुमारी, निरज पोद्धार एवं दुमका के विभिन्न प्रखंडो से आये करीब 60 महिला किसान उपस्थित थी।

========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment