Sunday 17 October 2021

दिनांक- 16 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1242

 दिनांक- 16 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1242


उपायुक्त दुमका की अध्यक्षता में राजस्व, आंतरिक संसाधन संबंधी समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।

जिसमें निम्न विषयों पर समीक्षा किया गया।


● नीलाम पत्र वादों से संबंधी


उपायुक्त्त, दुमका के द्वारा निदेश दिया गया कि संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारी अपने अन्तर्गत बैंकों से संबंधित या योजना के अन्तर्गत लंबित मामलों का आकलन कर राशि की सीमा के अनुसार त्वरित गति से निष्पदान करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही नीलाम पत्र वादों के संबंध में मामलों का त्वरित निष्पादन हेतु सप्ताहिक समीक्षा सहायक समाहर्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जायेगी। मामलों का त्वरित गति से निष्पादन हेतु विधिक प्राधिकार के अन्तर्गत निष्पादन करने का निदेश दिया।

इसी संदर्भ में बैंकर्स एवं नीलाम पत्र पदाधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिये जाने का निदेश दिया गया।


● लंबित दाखिल-खारिज


उपायुक्त्त, दुमका के द्वारा निदेश दिया गया कि दाखिल-खारिज से संबंधित मामलों का अविलंब निष्पादन करना सुनिश्चित करें।


● भूमि सीमांकन के मामले


उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि भूमि सीमांकन के मामलों का त्वरित निष्पादन करना सुनिश्चित करें।


● भू-लगान संबंधी


सभी अंचल अधिकारियों को निदेश दिया गया कि वे मासिक लक्ष्य के अनुरूप भू-लगान एवं सेस का संग्रहण करना सुनिश्चित करें,ताकि वित्तीय वर्ष 2021-22 की समाप्ति तक शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।


● खतियानी रैयत के उत्तराधिकारियों एवं आपसी बँटवारा के आधार पर दाखिल - खारिज के मामलों पर ज्यादा से ज्यादा मामलों कोदाखिल कर उसका निष्पादन करना सुनिश्चित किया जाय।


● विभिन्न स्तर के राजस्व पदाधिकारियों के न्यायालयों की समीक्षा


समीक्षा के क्रम में सभी अधिकारियों को निदेश दिया गया कि वे लंबित मामलों का निष्पादन त्वरित करना सुनिश्चित करें, ताकि लंबित मामलों में कमी आ सके।


● NGDRS (National Generic Documents Registration System)


NGDRS अन्तर्गत कुल- 10530 प्लोटों की प्रविष्टि किया जा चुका है एवं शेष प्लोटों का दो दिनों के भीतर प्रविष्टि करने का निदेश दिया गया है।


● विभिन्न विभागों को भूमि हस्तांतरण की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुल- दुमका जिला अन्तर्गत विभिन्न अंचलों में 18 नए स्वास्थ्य उपकेन्द्र निर्मान के संबंध में 13 उपकेन्द्र के लिए भूमि हस्तांतरित किया जा चुका है। दुमका शहरी पेयजलापूर्ति अन्तर्गत निःशुल्क अन्तर्विभागीय भू-हस्तांतरण किया जा चुका है। ग्रामीण पेयजलापूर्ति अन्तर्गत अंचल दुमका, रानेश्वर, काठीकुण्ड, रामगढ़ एवं

जरमुण्डी में विभिन्न अव्यवों के निर्माण हेतु भू-हस्तांतरण किया जा चुका है। साथ ही अन्य मामलों में निदेश दिया गया कि एक सप्ताह के भीतर सभी निःशुल्क अन्तर्विभागीय भू-हस्तांतरण करना सुनिश्चित करेंगे।


● ग्राम प्रधान के पारंपरिक रिक्त पदों को भरने संबंधी किये गये प्रयास की सराहणा की एवं निदेश दिया गया कि दिनांक-25.10.2021 तक सभी लंबित मामलों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।


● ग्राम प्रधान एवं अन्य को सम्मान राशि के वितरण दिनांक- 25.10.2021 तक सितम्बर, 2021 तक की सम्मान राशि का भुगतान करना सुनिश्चित किया जाय।


● ग्राम प्रधान एवं उनके सहयोगियों का COVID टीकाकरण में दिनांक- 25.10.2021 तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया।


उपायुक्त, दुमका के द्वारा निदेश दिया गया कि निर्धारित समय-सीमा के अन्दर शेष लंबित मामलों का निष्पादन किया जाय।साथ ही राजस्व संबंधी विभिन्न मामलों का समय-सीमा के अन्दर निष्पादन किये जाने पर सराहणा किया गया।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment