दिनांक- 9 अक्टूबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1222
कोविड-19 संक्रमण के संभाव्य प्रसार एवं रोकथाम हेतु दुमका जिला के शहरी क्षेत्र के सभी वार्ड मे टीकाकरण के आच्छादन को बढाने तथा राज्य कार्यालय द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पुरा करने के उद्येश्य से केयर इंडिया के द्वारा दुमका जिला को कुल 03 मोबाईल टीका वाहन उपलब्ध कराये गये है।उक्त टीका वाहन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शहरी क्षेत्र हेतु तैयार किये गये कार्ययोजना के अनुरूप टीकाकरण का कार्य करेगा।03 मोबाईल टीका वाहन को वार्ड मे विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित कर टीकाकरण करने हेतु उपायुक्त,सिविल सर्जन,जिला आर0 सी0 एच0 पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकरी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर टीकाकरण हेतु निर्धारित सत्र स्थल पर भेजा गया।शहरी क्षेत्र मे दिनांक 09.10.2021 से 15.10.2021 तक सभी वार्ड में टीकाकरण हेतु निर्धारित सत्र स्थल पर जाकर टीकाकरण किया जायेगा।
वार्ड सं-1 में दिनांक 09.10.2021 को ऑगनवाडी केन्द्र, बढैयपाड़ा
वार्ड सं-2 में दिनांक 09.10.2021 को दुर्गा मंदिर, बंगालीपाड़ा।
वार्ड सं-3 में दिनांक 09.10.2021 को ऑगनवाड़ी केन्द्र, संथालीटोला।
वार्ड सं-4 में दिनांक 10.10.2021 को ऑगनवाडी केन्द्र, हरिजनटोला।
वार्ड सं- 5 में दिनांक 10.10.2021 को मध्य विधालय,गॉधीनगर
वार्ड संख्या-6 में दिनांक 10.10.2021 को हिन्द क्लब
वार्ड संख्या 7 में दिनांक 11.10. 2021 को बजरंगबली मंदिर दासपाड़ा
वार्ड संख्या-8 में 11.10.2021 को बेसिक स्कूल रसिकपुर
वार्ड संख्या-9 में 11.10.2021 को काली मंदिर कुम्हारपाड़ा
वार्ड संख्या-10 में 12.10.2021 को विवाह भवन बाबूपाड़ा
वार्ड संख्या-11 में 12.10.2021 को बांधपाड़ा मंदिर
वार्ड संख्या-12 में 12.10.2021 को वार्ड पार्षद के घर के पास
वार्ड संख्या-13 में 13.10.2021 को साईं मंदिर टाटा शोरूम के पास
वार्ड संख्या-14 में 13.10.2021 को आश्रय गृह सराय रोड
वार्ड संख्या-15 में 13.10.2021 को गिलानपाड़ा मंदिर
वार्ड संख्या-16 में 14.10.2021 को सहिया के घर के पास
वार्ड संख्या-17 में 14.10.2021 को सहिया के घर के पास
वार्ड संख्या-18 में 14.10.2021 को शीतला मंदिर के पास
वार्ड संख्या-19 में 15.10.2021 को वार्ड पार्षद के घर के पास
वार्ड संख्या-20 में 15.10.2021 को बजरंगबली मंदिर लाल पोखरा
वार्ड संख्या-21 में 15.10.2021 को एसबीआई एटीएम पुलिस लाइन दुमका के पास
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment