दिनांक- 3 अक्टूबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1191
उपायुक्त, दुमका के द्वारा प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय,
दुमका के सभागार में दुमका शहरी क्षेत्र के नजदीकी पंचायतों यथा-कड़हलबिल,सरूवा,दुधानी, कुरूवा, घाट रसिकपुर, हरिपुर, लखीकुण्डी, बंदरजोरी, पुराना दुमका आदि पंचायतों केमुखिया एवं ग्राम प्रधान के साथ बैठक की।
उपायुक्त द्वारा कहा गया कि पंचायतों के निवासियों को शहरी क्षेत्र की भाँति सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध करना प्राथमिकता होनी चाहिए। 15वीं वित्त आयोग के तहत इन पंचायतों में पर्याप्त राशि उपलब्ध हैं। पंचायतों में उपलब्ध राशि का उपयोग सही तरीके से करने की आवश्यकता है।
उपायुक्त द्वारा इस दिशा में सभी संबंधित मुखिया को कई आवश्यक निदेश दिये गये। इसके तहत पंचायतों में पेयजल, बिजली, स्वच्छता संबंधी कार्य, नाला निर्माण,चापाकलों के समीप सोख्ता निर्माण जैसे कई योजनाओं का क्रियान्वयन का सुझाव दिया गया।
बैठक में उपस्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तकनीकी अभियंता को निदेश दिया गया कि जिन ग्रामों एवं टोलों में पाईपलाईन द्वारा पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है वैसे ग्रामों में संबंधित मुखिया के साथ भौतिक निरीक्षण कर पाईपलाईन बिछाने का प्रस्ताव तैयार करें।
कड़हरबिल पंचायत की मुखिया द्वारा बताया गया कि पंचायत सचिव का स्थानान्तरण हो जाने के फलस्वरूप प्रतिस्थानी पंचायत सचिव को प्रभार नहीं दिया गया है।इस कारण योजनाओं के कार्यान्वयन में कठिनाई हो रही है। उक्त के आलोक में उपायुक्त द्वारा जल्द से जल्द प्रभार सौंपने का निर्देश दिया।
उपायुक्त द्वारा सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे अपने क्षेत्र अन्तर्गत आवश्यम मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए निष्ठा एवं समर्पित भाव से कार्य
करें।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment