दिनांक- 2 अक्टूबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1182
इंडोर स्टेडियम दुमका में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान उप विकास आयुक्त एवं जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।इससे पूर्व उप विकास आयुक्त ने गांधी मैदान स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाई।देश को नहीं विश्व भर को सत्य और अहिंसा का अनमोल अस्त्र दिया।उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री सादगी और समर्पण के प्रतीक हैं।आजादी की लड़ाई में अपना सबकुछ झोंक दिया।आजाद भारत में जय जवान,जय किसान का नारा देकर देश को नई दिशा दी।
आजादी के 75 में वर्षगांठ के अवसर पर "आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत "जिला प्रशासन,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा भगत सिंह जयंती तथा गांधी जयंती के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।स्पीच,फैंसी ड्रेस, पेंटिग,ड्राइंग,प्ले एवं कविता प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया।जिसका विषय-स्वतंत्रता सेनानी (Freedom Fighter) था ।प्रतियोगिता में 16 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते थे।बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लिया।
सभी प्रतिभागियों को उप विकास आयुक्त द्वारा प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व सांस्कृतिक दल द्वारा बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिये,जे पीर पराई जाणे रे तथा रघुपति राघव राजा राम का आयोजन किया गया।जनसंपर्क विभाग के कलाकार सुरेंद्र नारायण यादव ने "मेरे वतन से अच्छा कोई वतन नहीं है" सहित अन्य एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से उपस्थित अतिथियों का मनोरंजन किया।
इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment