Tuesday, 5 October 2021

दिनांक- 04 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1194

 दिनांक- 04 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1194


जरमुंडी प्रखंड में माननीय विधायक सह कृषि मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा जेएसएलपीएस के सीएमटीसी का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक वरुण शर्मा द्वारा प्रखंड में चल रहे कार्यों को विस्तार से बताया और इसके बाद जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री निशांत एक्का द्वारा सीएमटीसी के उद्देश्य के बारे में बताया कि इस CMTC कार्यालय में सभी प्रकार के सखी मंडल के दीदियों का प्रशिक्षण आवासीय किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा सब्सिडी पर 4 ट्रैक्टर तथा आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत तीन ऑटो का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में चोरखेदा, नोनीहाट, सिंहनी, तेतरिया, रायकिनारी तथा हथनामा कलस्टर से हजारों की संख्या में दीदी उपस्थित हुई, और सभी कैडर ने अपना अपना कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। जिसमें कई दीदियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा नारी सशक्तिकरण पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू ,प्रमुख पिंकी सोरेन, डेलीगेट झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अमित झा, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रसिक टूडू, जेएमएम केंद्रीय अध्यक्ष सोनेलाल हेंब्रम, वार्ड पार्षद पांचु दास के अलावे गणमान्य व्यक्तियों ने जरमुंडी के कार्यों तथा महिला सशक्तिकरण पर अपनी  बातों को रखा इसके बाद मुख्य अतिथि बादल पत्रलेख द्वारा जेएसएलपीएस द्वारा चलाए जा रहे कार्यों को काफी सराहना करते हुए कृषि संबंधित जानकारी दिया तथा सभी दीदीयों का मनोबल बढ़ाते हुए कृषि ऋण माफी, धोती साड़ी योजना, पेंशन योजना, तथा कई प्रकार के योजनाओं के बारे में जानकारी दिया।

इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस जरमुंडी के सभी क्लस्टर के सामुदायिक समन्वयक, क्षेत्र विशेषज्ञ समन्वयक तथा आईपीआरपी एवं बीपीओ मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment