Friday 8 October 2021

दिनांक- 6 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1205

 दिनांक- 6 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1205


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।


बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्री मैट्रिक तथा पोस्ट मैट्रिक के स्कॉलरशिप से संबंधित सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन जल्द से जल्द किया जाए। छात्रों के आधार आधारित बैंक खाता खोलने का कार्य मिशन मोड में किया जाए ताकि हर योग्य छात्रों को सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि लोगों के घर तक जाकर उनका आधार कार्ड बनाया जा सके। स्कॉलरशिप पाने वाले बच्चों को आधार बनाने में प्राथमिकता दी जाए।


उपायुक्त ने कहा कि प्लस 2 विद्यालयों के प्राचार्य के साथ बैठक कर संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप का लाभ दिलाने हेतु आवश्यक कार्रवाई जल्द से जल्द करने हेतु निदेशित करें।


बैठक के दौरान उपायुक्त ने छात्रावास मरम्मती की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि संबंधित प्रखंड के अधिकारी अभियंता के साथ छात्रावास का निरीक्षण कर डीपीआर तैयार करें ताकि बेहतर ढंग से मरम्मती का कार्य पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि छात्रावास में पेयजल बिजली सहित सभी आवश्यक कमियों को चिन्हित करते हुए दूर किया जाए। छात्रावास में सप्ताह में 1 दिन करियर काउंसलिंग की व्यवस्था की जाए साथ ही मैथ साइंस तथा इंग्लिश के लिए शिक्षक की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि जिले के सभी छात्रावासों की स्थिति बेहतर होनी चाहिए।राशि के आभाव में कार्य बाधित नहीं हो इसे सुनिश्चित करें।


उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए आवेदन आमंत्रित किये जायें। सरकार के इस कल्याणकारी योजना से हर योग्य लाभुकों को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत एससी,एसटी,ओबीसी माइनॉरिटी तथा दिव्यांग लोगों के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी पर 25 लाख रुपये तक का लॉन उपलब्ध कराया जाता है।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment