Tuesday 5 October 2021

दिनांक- 05 अक्टूबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1200

 दिनांक- 05 अक्टूबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1200


उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तर परामर्शदात्री समिति की बैठक...

==========================================

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अग्रणी बैंक के संयोजन से जिला स्तर परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि अक्टूबर तक शाखा स्तर पर लंबित केसीसी के आवेदनों का निष्पादन करें। 

मुख्यमंत्री पशुधन योजना के सफल कार्यन्वयन एवं बैंकों को प्रोत्साहन देने के लिए उन्होंने तीन बैंकों को पुरस्कृत करने की बात कही।

डेयरी एवं मत्स्य पालन योजना का समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी बैंकों को जल्द से जल्द अक्टूबर तक प्राप्त आवेदनों का न्यूनतम 25% निष्पादन करने का निर्देश दिया।

उसने कहा कि इस योजना में जिला प्रशासन की एजेंसी भी अपनी सेवा देगी। उन्होंने विशेष रूप से भारतीय स्टेट बैंक, झारखंड ग्रामीण बैंक, इंडियन बैंक,बैंक ऑफ इंडिया तथा बैंक ऑफ बड़ौदा को अपनी सहभागिता देने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने माह के अंत तक प्राप्त पीएमईजीपी आवेदन  निष्पादन करने का लक्ष्य दिया।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि मुद्रा लोन योजना के तरुण वर्ग के अंतर्गत और बेहतर प्रयास करने की आवश्यकता है। रोजगार सृजन में मुद्रा योजना,  पीएम निधि योजना काफी महत्वपूर्ण है उन्होंने बैंकों को कहा कि आगे आकर इस योजना का लाभ जनमानस तक पहुंचाएं। 

उप विकास आयुक्त ने इसी क्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि  वित्तीय समावेशन एवं वित्तीय साक्षरता के लिए उन्होंने समस्त सरकारी एजेंसियों यथा पीडीएस मनरेगा एजुकेशन, जल सहिया, एएनएम, कृषि मित्र, मत्स्य विभाग एवं बैंकों के सीएसपी के संयोजन में प्रत्येक प्रखंड में कैंप लगाकर इस क्षेत्र में कार्य करने का निर्देश दिया।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment