दिनांक- 05 अक्टूबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1199
विधायक, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में विभिन्न पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण से संबंधित बैठक आयोजित की गई...
===============================================
समाहरणालय सभागार में शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक नलिन सोरेन, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्यटन मद अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल द्वारा कार्यान्वित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में प्रस्तावित योजनाएं-जामा प्रखंड के तरबन्धा में पहाड़ी पर स्थित देवद्धारनाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण, मसलिया में गुमरो पहाड़ का सौंदर्यीकरण, रामगढ़ में लाठीपहाड़ का सौंदर्यीकरण, सरैयाहाट में केंदुआ शिवमंदिर का घेराबंदी, रामगढ़ प्रखंड में प्राचीन दुर्गा मंदिर भालसुमर का सौंदर्यीकरण, अमड़ापहाड़ी प्राचीन सिंघवाहिनी स्थान का सौंदर्यीकरण, बढ़िया प्राचीन शिव मंदिर बनकेश्वर नाथ कुरुवा का सौंदर्यीकरण, बेदिया प्राचीन चुटोनाथ मंदिर सौंदर्यीकरण, नाचनगड़ीया चारकबाबा मंदिर का सौंदर्यीकरण रानेश्वर एवं जामा स्थित तातलोई गर्म जलकुंड का सुंदरीकरण, जरमुंडी स्थित दिनानाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण, दुमका शहर स्थित नेहरू पार्क का सौंदर्यीकरण
सहित अन्य विभिन्न जगहों की सौंदर्यीकरण की चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष में सभी प्रखंड से एक-एक प्रस्तावित योजनाओं को लिया जाएगा। बैठक में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल दुमका द्वारा बताया गया कि मसलिया प्रखंड अंतर्गत दलाही गर्म जलकुंड के पास खुला स्नानागार का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 80% कार्य हो चुका है। सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत नाग बास्की मंदिर के पास पेवर ब्लॉक, पीसीसी रोड, आरसीसी बैंच तथा इलेक्ट्रिकल लाइट का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत पांडेश्वर मंदिर में पेवर ब्लॉक, पीसीसी पथ,आरसीसी बैंच एवं स्ट्रीट लाइट का निर्माण कार्य 80% कार्य पूर्ण हो चुका है ससमय पूर्ण कर लिया जाएगा। मसलिया प्रखंड अंतर्गत दलाली गर्म कुंड के पास सामुदायिक शौचालय, इलेक्ट्रिकल लाइट तथा आरसीसी बैंच निर्माण कार्य 60% हो चुका है। जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
उपायुक्त ने दलाही गर्म जलकुंड एवं जरमुंडी में पांडेश्वर मंदिर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का गुणवत्ता जांच वरीय पदाधिकारी से कराने का निदेश दिया। कहा की वरीय पदाधिकारी के जांचोउपरांत राशि का भुगतान किया जाएगा। योजना कार्य को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष श्वेता झा, उप विकास आयुक्त, जिला योजना
पदाधिकारी एवं सांसद एवं विधायक के प्रतिनिधिगण सहित अन्य उपस्थित थे।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment