दुमका 05 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 859
उपायुक्त मुकेश कुमार ने संबंधित एजेंसी के लोगो के साथ किया सदर अस्पताल का निरीक्षण...
सदर अस्पताल बहुत जल्द अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा । दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने संबंधित एजेंसी तथा संबंधित अधिकारियों के साथ पूरे सदर अस्पताल का निरीक्षण किया । उपायुक्त ने सर्वप्रथम सभी वार्डों का निरीक्षण किया एवम संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि सभी वार्ड को दरुस्त करने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करें । सभी वार्डो में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो । बर्न यूनिट तथा आईसीयू सही ढंग से जल्द से जल्द चालू किया जाय । उन्होंने कहा कि हर जरूरी वार्डों को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया जाए तथा साफ-सफाई का स्तर पूरे अस्पताल में ऊंचा रहे इसे सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल को पूरी तरह से दुरुस्त किया जाएगा । बहुत जल्द सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी । सरकार द्वारा जिला प्रशासन को आवंटन प्राप्त है और अगर जरूरत पड़ी तो अनटईल्ड फंड से भी कार्य किया जाएगा । उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल यहाँ के लोगों की लाइफ लाइन है। सदर अस्पताल पहुँचने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो तथा उन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जा सके इसका पूरा-पूरा ध्यान रखा जाय।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष, सदर अस्पताल के चिकित्सक, संबंधित अधिकारियों एवं संबंधित एजेंसी के लोगो उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment