दुमका 05 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 860
जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में SMAE योजना अंतर्गत जामा प्रखंड के महिला कृषकों को उनके ग्रामों में किचन गार्डन स्थापित करने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण में उन्हें गांव में कुपोषण को दूर करने हेतु अपने घरों के समीप फलदार पौधे एवं सब्जी की खेती करने का सुझाव दिया गया ।उन्हें बताया गया कि सालों भर अपने घर के समीप वैज्ञानिक तरीके से सब्जी का उत्पादन करें जिससे बच्चों सहित महिलाओं एवं पुरुषों में कुपोषण को दूर किया जा सके एवं आय में वृद्धि भी हो सके। इस अवसर पर उपस्थित किसान मित्रों एवं किसानों को भी किचन गार्डन स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा इसके साथ प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं इसकी उचित उपयोग के विषय में जानकारी दिया गया । इस अवसर पर उन्हें गांव को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने हेतु स्वच्छता ही सेवा के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्हें सुझाव दिया गया कि आपके गांव में शौचालय बनाया जा रहा है उसमें अपना श्रम एवं मेहनत कर गुणवत्तापूर्ण शौचालय बनाएं जिससे अधिक दिनों तक शौचालय का प्रयोग किया जा सके। गांव को स्वच्छ बनाने हेतु सामूहिक रूप से स्वच्छता अभियान चलाकर इस महान अभियान को सफल बनाएं। इस अवसर पर जामा प्रखंड के उद्यमी किसान नुनू लाल बेसरा ग्राम भैरमपुर जामा द्वारा उद्यान एवं फलदार पौधा तैयार करने की विधि के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया । श्री बेसरा द्वारा कम लागत में सब्जी एवं पौधों को लगा कर किस प्रकार आए को दुगनी किया जा सकता है इस संबंध में भी उपस्थित किसानों को विशेष रुप से जानकारी दिया गया । जामा प्रखंड के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुशीला टुडू द्वारा आत्मा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई । इस अवसर पर सहायक तकनीकी प्रबंधक योगेश नारायण सिंह, नीरज पोद्दार, किसान मित्र एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment