Saturday 6 October 2018

दुमका 06 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 863
देहरादून में लगेगा दुमका की महिलाओं द्वारा निर्मित बासुकी अगरबत्ती का स्टॉल...

फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून में 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2018 तक इंटरनेशनल बायोडायवर्सिटी कांग्रेस 2018 का आयोजन किया गया । इस आयोजन में देश के विभिन्न संस्थाओं द्वारा किये गए नवोन्मेषी कार्यों की लगभग 2000 प्रतिभागियों द्वारा 86 स्टॉल लगाए गए थे । लगभग 13 देश के लोगों के द्वारा यहाँ स्टॉल लगाया गया था । झारखण्ड तथा दुमका से दुमका की महिलाओं द्वारा निर्मित बासुकी अगरबत्ती की भी प्रदर्शनी इस दौरान लगायी गयी थी। महिलाएं प्रदर्शनी के लिए 500 पैकेट अगरबत्ती ले गयी थी जिसे विभिन्न देशों से आये लोगों द्वारा खरीदारी की गयी । इस दौरान बासुकी अगरबत्ती निर्माण की पूरी प्रक्रिया से भी लोगों को अवगत कराया गया । सभी लोगों ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की खूब प्रशंसा की तथा बड़ी संख्या में लोगों ने अपना घर का पता भी दिया और अगरबत्ती डाक से माध्यम से भेजने को कहा।
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित बासुकी अगरबत्ती पूरे बाजार में अपनी एक अलग पहचान रखता है । श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में बासुकिनाथ धाम आये श्रद्धालुओं ने इसकी खरीदारी की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन में बासुकी अगरबत्ती की प्रदर्शनी लगाने से बासुकी अगरबत्ती की पहचान अन्य राज्यों में भी बनेगी साथ ही इससे महिलाएं आर्थिक रूप से और भी सशक्त होगीं।






No comments:

Post a Comment