Tuesday 9 October 2018

दुमका 09 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 868
दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें...

- मुकेश कुमार, उपायुक्त, दुमका

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी से अपील की है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर ही ड्राइविंग करें। उन्होंने कहा कि पुलिस के डर से हेलमेट का प्रयोग न करें। इसे अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग समझें। वाहन चलाते समय यह रक्षा कवच का कार्य करता है। अधिकतर लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हेड इंज्यूरी की वजह से होती है और हेलमेट इससे बचाता है। उन्होंने कहा कि आपकी एक छोटी से गलती आपके परिवार के लिए एक बड़ी क्षति हो सकती है। स्वयं जागरूक बने तथा लोगों को जागरूक करने का कार्य करें। आप सभी को इस दिशा में स्वयं कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभिभावक भी अपने बच्चों को बिना हेलमेट के वाहन चलाने न दें तथा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दो पहिया वाहन न दें। शिक्षक भी विद्यालय में बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दें।

आए दिन अखबार एवम अन्य माध्यमो से हमें सड़क दुर्घटना की खबर मिलती है। कई बार सड़क दुर्घटना में लोग अपनी जान तक गंवा बैठते है। लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment