दुमका 12 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 873
दुर्गा पूजा/दषहरा 2018 पर्व दिनांक 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक मनाये जाने की सूचना है।
उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि दषहरा त्योहार के अवसर पर विभिन्न पण्डाल स्थलों में झांकी एवं जुलूस आदि निकाले जाते हैं एवं किन्हीं स्थलों में मेले भी लगते हैं। विषेषकर विजयादषमी के दिन रावण वध, पारंपरिक घड़ा उतारने की प्रतियोगिता भी आयोजित किये जाते हैं। ऐसी स्थिति में कार्यक्रम स्थलों में अप्रत्याषित भीड़ जमा हो जाती है एवं असामाजिक/षरारती तत्वों द्वारा अत्यधिक भीड़ का फायदा उठाकर क्षेत्र में शांति एवं विधि व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दिन दो या अधिक पूजा समितियों के एक स्थल पर मिल जाने से आपसी तनाव की स्थिति बन सकती है इसको ध्यान में रखते हुए संबंधित विभाग को निदेष दिया कि मूर्ति विसर्जन के लिए सभी पूजा स्थलों के लिए अलग-अलग समय/मार्ग निर्धारित करते हुए प्रर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ मूर्ति विसर्जन की कार्रवाई सम्पन्न करायी जाय। इसके अतिरिक्त प्रमुख नदी/तालाबों में विसर्जन के दौरान किसी व्यक्ति के डूबने की संभावना नहीं बने इसके लिए भी एहतियाती कार्रवाई आवष्यक है। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में पर्व त्योहारों के अवसर पर जिन स्थानों में अषांति की घटनाऐं हुई है या तनाव की स्थिति पैदा हुई है या किसी स्थान पर तनाव व्याप्त है। ऐसे स्थलों को चिन्हित कर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिष्चित करायी जाय। यह भी आवष्यक है कि प्रत्येक जुलूस को पुलिस एक्ट की धारा के अन्तर्गत प्रभावकारी रुप से नियमित किया जाय। उन्होंने संबंधिक विभाग को निदेष दिया कि जहाँ शांति भंग होने की संभावना है, वहाँ सीआरपीसी की धारा 144/107 के अन्तर्गत आवष्यक निरोधात्मक कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि दषहरा के अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी दुमका, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दुमका, पुलिस उपाधीक्षक दुमका के परामर्ष पर आवष्यकतानुसार सषस्त्र बल एवं दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अतिरिक्त यदि किन्हीं स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्त की आवष्यकता पड़ती है तो अनुमंडल पदाधिकारी दुमका, पुलिस उपाधीक्षक दुमक, स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों से समन्वय कर आवष्यकतानुसार पुलिस बल/लाठी बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे एवं प्रयोजनानुसार सषस्त्र पुलिस बल को भी एक स्थान से अन्य स्थानों में प्रतिनियुक्त कर सकते हैं जिसकी सूचना वे तुरंत पुलिस अधीक्षक एवं उपायुक्त को देंगे। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु शांति समिति गठित करना, सूचना एकत्रित करने की व्यवस्था करना, पदाधिकारियों को आवष्यक सूचना देना इत्यादि स्थानीय पदाधिकारियों का सर्वोच्च दायित्व होगा।
उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, दुमका एवं नगर पंचायत बासुकिनाथ को निदेष दिया कि विभिन्न स्थानों पर निर्मित पूजा पंडालों के आप-पास एवं शहर की विषेष साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिष्चित करायेंगे तथा पूजा समितियों को भी निर्देषित किया जाता है कि ववे अपने-अपने पंडाल स्थलों को साफ एवं स्वच्छ रखें ताकि श्रद्धालुगण स्वच्छ एवं पवित्र मन के साथ त्योहार मना सकें। उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल दुमका को निदेष दिया कि स्वयं निरीक्षण कर यह सुनिष्चित करेंगे कि सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा की दृष्टि से बिजली व्यवस्था ठीक है। साथ ही पर्व के दौरान जिले में निर्बाध रुप से विद्युत आपूर्ति हेतु सभी आवष्यक कार्रवाई सुनिष्चित करेंगे। उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन, प्रमंडल दुमका को निदेष दिया कि पूजा समितियों द्वारा निर्मित पंडालों का निरीक्षण कर आस्वस्थ हो लेंगे कि पंडालों का निर्माण सही ढंग से किया गया है या नहीं तथा इनमें आवष्यक ऐहतियाती सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की गई है या नही।
No comments:
Post a Comment