Sunday, 7 October 2018

दुमका 07 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 865
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश के आलोक में नगर थाना दुमका में अनुमंडल पदाधिकारी दुमका राकेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुर्गा पूजा में लगने वाले मेले और भीड़ की सुरक्षा तथा सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर शहर के गणमान्य, पूजा समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे, जो अवांछित गतिविधियों पर नजर रखेंगे। मेले में यातायात व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए पार्किंग स्थलों का चयन किया जाय। इस हेतु अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, थाना प्रभारी शहर का भ्रमण कर पार्किंग स्थलों का चयन करें। उन्होंने कहा कि डीजे पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है। सभी पूजा पंडाल यह सुनिश्चित करें कि आवाज की जो सीमा निर्धारित की गई है उसे सख्ति से पालन करें तथा कोई भी द्विअर्थी भाषा का गाना ना बजाये। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को सतर्क रहकर सम्पूर्ण मेले में निगरानी रखने का निदेश दिया। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता पर बल दिया। सभी पूजा समिति के सदस्यों को पूजा पंडालों में सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र, कूड़ादान लगाने तथा आवश्यकतानुसार वाॅलेंटियर रखने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा तैयार किये गये शर्तों का सभी पूजा समिति सख्ति से अनुपालन करें। उल्लंघन की स्थिति में संबंधित पूजा पंडाल जिम्मेदार होंगे। 
बैठक में नगर परिषद अध्यक्षा श्वेता झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुज्य प्रकाश, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्षा अमिता रक्षित, अरबी खातून, अमरेन्द्र यादव, मनोज घोष, राधेश्याम वर्मा सहित पूजा समिति के प्रतिनिधि, शहर के गणमान्य तथा अधिकारी उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment