Tuesday 2 October 2018

दुमका 02 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 845
मसलिया प्रखंड के सांपचला पंचायत में आयोजित सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दुमका के उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि गांधी जी ने कहा था कि जब तक गांव का समग्र विकास नहीं हो जाता तब तक देश विकास नहीं कर सकता। उन्होंने कहा था कि गांव के विकास में ही देश का विकास निहित है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सोच को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सब की योजना सबका विकास के तहत 7 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक अलग अलग तिथि में हर पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस ग्राम सभा के माध्यम से पंचायत के लोग अपने गांव के विकास की रूपरेखा तैयार करेंगे। ग्राम सभा में प्रस्तावित सभी विकास योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा तैयार किया गया विकास की रूपरेखा पर कार्य किया जाएगा उन्होंने सभी से कहा कि व्यक्तिगत समस्याओं से ऊपर उठकर सामूहिक समस्याओं पर जोर दें। जिला के पदाधिकारी भी समन्वय बनाकर कार्य करें, सभी संबंधित विभाग के अधिकारी ग्राम सभा में भाग ले। उन्होंने कहा कि इस पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा सामूहिक परेशानियों को दूर करने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है। आपके जीवन में बदलाव आए इसके लिए कई कार्य सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। गरीब तथा वंचित व्यक्ति को आप की योजना से लाभ मिले इसे ध्यान में रखकर योजना बनाए।



No comments:

Post a Comment