Wednesday, 3 April 2019

दुमका 03 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0377

छोटे-छोटे बच्चे भी लोगों से मतदान करने की कर रहे अपील...

‘‘दम दिखाओ दुमका‘‘, ‘‘चलो मतदान करे चलो देश बदले‘‘  द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत दुमका जिले में मतदाता जागरुकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। लोक सभा चुनाव 2019 हेतु दुमका जिला में 19 मई को मतदान किया जाना है। कोई भी योग्य मतदाता इस बार मतदान करने से चूके नही इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किये जा रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चे भी लोगों से हाथ जोड़कर इस लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने की अपील कर रहे हैं। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने यह निदेश दिया है कि स्वीप के तहत विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को यह शपथ दिलाई जाये कि वे घर जाकर अपने अभिभावक तथा आस-पास के योग्य मतदाताओं को वोट देने की अपील करेंगे। 
लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने हेतु जागरुकता रथ भी चलाया जा रहा है। इस जागरुकता रथ के माध्यम से प्रखंड एवं पंचायत के हाट, बजारो, गांवों एवं महत्वपूर्ण चौक-चौराहो पर वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। इतना ही नही दुमका जिले के सभी प्रखंडो में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से 5 लाख मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित किया है।

"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...

No comments:

Post a Comment