दुमका 09 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0401
आईआईएम लखनऊ के डाॅ सीएन मिश्रा द्वारा दुमका जिला में हो रहे नवोन्मेषी कार्य यथा बाली फुटवेयर, बासुकी अगरबत्ती, शगुन सुतम, मयूराक्षी शिल्क पर अध्ययन किया जा रहा है। अध्ययन में इन सभी कार्यों की मार्केटिंग, गुणवत्ता आदि पर विशेष रुप से ध्यान दिया जा रहा है। इन सभी उत्पादों को एक बेहतर बाजार उपलब्ध कराने हेतु प्लानिंग की जा रही है। इसी क्रम में आईआईएम लखनऊ के डाॅ सीएन मिश्रा ने सूचना भवन दुमका में उप निदेशक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा एवं सहायक निदेषक रेशम सुधीर कुमार सिंह के साथ बैठक किया। बैठक में दुमका जिला के पर्यटन के क्षेत्र में पर्यटकों के मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाते हुए पर्यटको आकर्षित करने पर चर्चा किया गया। डाॅ सीएन मिश्रा द्वारा 3 अप्रैल से 8 अप्रैल तक विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा किया गया तथा किसी प्रकार से पर्यटन स्थल में पर्यटकों की तादाद बढ़े इस पर अध्ययन किया गया।
"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...
No comments:
Post a Comment