Wednesday 10 April 2019

दुमका 10 अप्रैल 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0409

समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में ‘‘कोड फोर वोट‘‘ (इलेक्षन हेकेथोन 2019) नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 7 प्रतिभागियों/टीमों ने भाग लिया। जिसमें 3 प्रतिभागियों/टीमों का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को एक मोबाईल एप्प निर्माण करना है। इस एप्प के माध्यम से लोक सभा चुनाव 2019 के दौरान आम जनता को होने वाली समस्याओं की जानकारी एप्प के माध्यम से दी जायेगी। इस एप्प के माध्यम से आम जनता तथा जिला प्रषासन के बीच संवाद स्थापित करने साथ-साथ मतदाताओं जागरुक करने का कार्य किया जायेगा। सभी प्रतिभागियों/टीमों ने अपने-अपने प्रजेटेषन उप विकास आयुक्त के समक्ष दिया। चयनित 3 टीमों का प्रजेटेषन के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई है। प्रजेटेषन के उपरांत चयनित 3 टीमों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय घोषित किया जायेगा तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय घोषित टीमों को  क्रमषः 75000, 50000 एवं 25000 रुपये की राषि पुरुष्कार के रुप में दी जायेगी।
इस प्रतियोगिता में एनआईसी देवघर के अंषू किषन, आकाष एण्ड आदित्या इन्फोटेक के कुमार आकाष, जोहार जामताड़ा टीम के रंजीत शर्मा एवं सुभम दास, पीटेक टीम के प्रषांत कुमार एवं राहुल कुमार, राईजिंग दुमका टीम के कृष्णा कुमार वेद एवं गोपाल पाल, एनआईटी दुर्गापुर के गौरव तथा अंजनी सरण ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में आॅनलाइन 80 प्रतिभागियों ने आवेदन किया था। जिसमें आईआईटी खड़गपुर, आईएसएम धनबाद, आईआईटी बीएचयू, बीआईटी मेसरा रांची के प्रतिभागी शामिल थे।

"दम दिखाओ दुमका"
चलो मतदान करें...चलो देश बदलें...



No comments:

Post a Comment