Sunday, 30 June 2019

दुमका 30 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0783
उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने संबंधित अधिकारियों को पेयजल एवं शौचालय का व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। सभी कांवरियों पथों में अवस्थित चापाकल को दुरुस्त कराने तथा आवश्यकता अनुसार नए चापाकलओं का अधिष्ठापन करें। उप विकास आयुक्त द्वारा यह भी कहा गया है कि कांवरियां पथों के आस-पास के ग्रामों में भी उपलब्ध पेयजल व्यवस्थाओं को दुरुस्त करा दिया जाए, ताकि दर्शनार्थी आस-पास के ग्रामों में उपलब्ध संसाधनों का भी लाभ ले सकें। उप विकास आयुक्त ने यह सुझाव दिया गया है कि मेले के दौरान स्थानीय व्यवसाय अथवा स्वयं सेवी संस्था यदि कांवरियों की सुविधा हेतु वाटर ए0टी0एम0, वाटर कूलर अथवा अन्य सुविधा सामग्री दान स्वरूप देने की इच्छा रखते हैं तो सहर्ष स्वीकार किया जाए। उन्होंने कहा है कि बायो टॉयलेट की भी सुविधा उपलब्ध होगी। 
इस वर्ष श्रावणी मेला के दौरान दर्शनार्थियों के सामानों की सुरक्षा हेतु 500 क्षमता वाली लॉकर की व्यवस्था प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका को स्थल चयन कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी, दुमका कांवरिया पथ अंतर्गत अवस्थित पंचायतों के मुखिया एवं अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि के साथ बैठक कर उन्हें अपने स्तर से जगह-जगह कांवरियां सेवा शिविर स्थापित करने हेतु प्रेरित  किया गया है इन शिविरों में शुद्ध पेयजल, सर्बत, नींबू पानी आदि की व्यवस्था रखी जाएगी।

दुमका 30 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0782
सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत एलईडी वाहन 1 के माध्यम से जनहित से जुड़ी योजनाओं का आज जरमंुडी प्रखंड में प्रचार प्रसार किया गया। ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे आयुष्मान भारत योजना, 1 रूपये में रजिस्ट्री, जोहार योजना, 108 एम्बुलेंस एवं अन्य योजना के बारे में स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो योजना के बारे में स्थानीय भाषा में ऑडियोध्विडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का भी व्यापर प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं एवं ग्रामीणों को ट्रैफिक नियम के संबंध में जागरूक करते हुए ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी।
दुमका 30 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0781
सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत एलईडी वाहन 2 के माध्यम से जनहित से जुड़ी योजनाओं का आज मसलिया गांव अस्थाडंगाल में प्रचार प्रसार किया गया। ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे समृद्धि झारखंड का 2 वीडियो, स्वच्छ भारत अभियान का 2 वीडियो, जोहार योजना, पहले पढ़िये फिर बढ़िये, फैमली पलानिंग, समृद्धि झारखंड, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक किया। ग्रामीणों को ट्रैफिक नियम के संबंध में जागरूक करते हुए ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी।



दुमका 30 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0780


हुल दिवस के अवसर पर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में आयोजित मुख्य समारोह में माननीया राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने विश्वविद्यालय परिसर में सिदो कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित की। वे आज मुख्य अतिथि के तौर पर सिदो कन्हु मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समारोह में सम्मिलित हुई। इस अवसर पर राज्यपाल महोदया के साथ विशिष्ठ अतिथि के तौर पर समाज कल्याण मंत्री डॉ0 लुईस मरांडी, सांसद सुनील सोरेन, डी0आई0जी0 राजकुमार लकड़ा, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
इस अवसर माननीया राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने उपस्थित गणमान्य लोगों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी संताल परगना में इस धरती के महानायक सिदो-कान्हू, चांद- भैरव, फूलो-झानो के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उपस्थित हुए है। आज के दिन पूरे राज्य में हूल दिवस को धूम धाम से मनाया जाता है। संताल परगना में इस धरती के महानायक सिदो-कान्हू, चांद- भैरव, फूलो-झानो को लोग विशेष रूप से याद करते हैं। 
उन्होंने कहा कि 1857 स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई मानी जाती है लेकिन 30 जून 1855 में साहेबगंज जिले के भोगनाडीह से स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई का बिगुल बजा था। सिदो कान्हु ने ‘‘करो या मरो’’ का नारा दिया था। 
उन्होंने कहा कि सिदो कान्हू ने लोगों को मानव संपदा के लिए जागरुक किया था। जिस प्रकार सीमा पर सेना देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते है, ठीक उसी तरह उन्होंने आम जनता को भी अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा भाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों, कार्यालयों में हूल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत संगीत के माध्यम से सिदो कान्हू के वीर गाथा का आयोजन किया जाना चाहिए। ताकि उनके संबंध में एवं उनकी वीर गाथा को अधिक से अधिक लोग जान सके।  यहां के छात्र-छात्राऐं जहां भी जाये देश विदेश में अपने आचरण एवं अनुशासन से अपने कार्य स्थल पर कर्मो को प्रदर्शीत करें। विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना प्रबल हो, तभी राष्ट्र एक नई ऊँचाई पर पहुंच सकेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को सिर्फ डिग्री देने का स्थान नहीं बनाना चाहिये। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है। विश्वविद्यालय मे शिक्षा का ऐसा माहौल बनायें कि बाहर से लोग आकर इस विद्यालय में अध्ययन कर सकें। उन्होंने कहा कि जीवन में अगर कामयाबी हासिल करनी हो तो एक अच्छा इंसान बनना इसकी सबसे बड़ी आहर्ता है। प्रकृति ही हमें वास्तव में जीना सिखाती है। पेड़, पौधे, नदियाँ हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं। हम सभी को इसे बचाने का कार्य करना चाहिये। सिदो-कान्हू, चांद-भैरव के सपनों को साकार करने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत है। आने वाले समय में झारखंड समृद्ध बनेगा। संथाल परगना समृद्ध हो इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। 
इस अवसर पर विश्वविद्यालय  के कुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मिलकर विश्वविद्यालय को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के सभी सहकर्मियों का प्रयास ही है कि आज हम विश्वविद्यालय को एक नई दिशा देने में प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि सिदो-कान्हू, चांद-भैरव फूलों-झानो की भूमि में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सभी को बेहतर समाज के निर्माण के लिए अपने अपने स्तर से कार्य करने की जरूरत है। विश्वविद्यालय प्रशासन हमेशा इस दिशा में कार्य कर रहा है। 
इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित ‘‘काॅफी टेबल बुक’’ का विमोचन किया। 
इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत कार्यक्रम सम्मानित अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीया राज्यपाल ने विश्वविद्यालय  के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया। 

Saturday, 29 June 2019

दुमका 29 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0779
सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत एलईडी वाहन 2 के माध्यम से जनहित से जुड़ी योजनाओं का आज मसलिया प्रखंड पंचायत सिंगरो गांव सिंगरो में प्रचार प्रसार किया गया। ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे समृद्धि झारखंड का 2 वीडियो, स्वच्छ भारत अभियान का 2 वीडियो, जोहार योजना, पहले पढ़िये फिर बढ़िये, फैमली पलानिंग, समृद्धि झारखंड, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक किया। ग्रामीणों को ट्रैफिक नियम के संबंध में जागरूक करते हुए ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी।

दुमका 29 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0778
सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत एलईडी वाहन 1 के माध्यम से जनहित से जुड़ी योजनाओं का आज जरमंुडी प्रखंड पंचायत ढोढली गांव कुसमहा में प्रचार प्रसार किया गया। ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे आयुष्मान भारत योजना, 1 रूपये में रजिस्ट्री, जोहार योजना, 108 एम्बुलेंस एवं अन्य योजना के बारे में स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो योजना के बारे में स्थानीय भाषा में ऑडियोध्विडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का भी व्यापर प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं एवं ग्रामीणों को ट्रैफिक नियम के संबंध में जागरूक करते हुए ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी।

दुमका 29 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0777

दुमका के उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने हुल दिवस के आयोजन से संबंधित तैयारियों के मद्देनजर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीया राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू रहेंगी। इनकी सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा जाना है। हूल दिवस से संबंधित कार्यक्रम एवं विधि व्यवस्था को लेकर उन्होंने कुलपति के साथ बैठक की। उहोंने बताया कि समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर मनोरंजन प्रसाद सिन्हा करेंगे। हूल दिवस समारोह के अवसर पर सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय पूर्ण कर ली जाय। उप विकास आयुक्त तथा कुलपति ने माननीया राज्यपाल महोदया के दुमका आगमन से लेकर प्रस्थान करने तक सभी कार्यक्रमों के संपादन करने पर विचार विमर्श किया। 
इस बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर मनोरंजन प्रसाद सिन्हा , अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार व अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

दुमका 29 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0776

दुमका जिला समाहरणालय सभागार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजन को ईमानदारी पूर्वक पूरे पारदर्शिता के साथ योग्य लाभुकों तक पहुंचाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सितंबर, 2019 तक दुमका जिला में 70 हजार लाभुकों को लाभ पहुंचाना है। जिला के सभी प्रखंड में कैम्प लगाकर योग्य लाभुकों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जाएगा। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि उज्ज्वला योजना सुदूर क्षेत्र के योग्य लाभुकों तक भी पहुंचाया जाएगा, जिसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। जिन योग्य लाभुकों को उज्ज्वला योजना के तहत अब तक गैस कनेक्शन नहीं मिल सका है, वैसे लोगों को सितंबर 2019 तक मुफ्त गैस कनेक्शन तथा चुल्हा उपलब्ध कराया जायेगा। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से गरीब महिलाओं को जल्द ही मिट्टी के चूल्हे से आजादी मिल जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले लकड़ी ईधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है। योजना का एक मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया 2-3 दिनों के भीतर लाभुकों की सूची तैयार कर ली जाए। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना का लाभ अंत्योदय एवं पीएच राशन कार्डधारी को देना है। इसके लिए लाभुकों को अपने राशन कार्ड की छायाप्रति, महिला का दो फोटो, घर के सभी व्यस्क का आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं के0वाई0 सी0 फॉर्म भर कर एजेंसी में जमा करना होगा। उन्होंने कहा जो भी राशन डीलर इस योजना में भागीदार नहीं बनते हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, और उनका लाइसेंस रद्द किया जाएगा। उन्होंने ने कहा हर प्रखंड में तीन ऑपरेटर सिस्टम लगाया जाएगा और हर दिन 150 का टारगेट पूरा किया जाएगा। शिकारीपाड़ा प्रखंड एवं काठीकुंड प्रखंड में पहाड़िया लोगों की जनसंख्या अधिक है।  उन्हें भी सितम्बर 2019 तक योजना के लाभ से जोड़ दिया जाएगा। इसके लिए विशेष कैम्प लगाकर पहाड़िया महिलाओं को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।
इस बैठक में सभी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, एजेंसी के प्रतिनिधि, 20सूत्री के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष मौजूद थे।



Friday, 28 June 2019

दुमका 28 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0775
सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत एलईडी वाहन 2 के माध्यम से जनहित से जुड़ी योजनाओं का आज मसलिया प्रखंड पंचायत सबचला हाट सबचला में प्रचार प्रसार किया गया। ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे समृद्धि झारखंड का 2 वीडियो, स्वच्छ भारत अभियान का 2 वीडियो, जोहार योजना, पहले पढ़िये फिर बढ़िये, फैमली पलानिंग, समृद्धि झारखंड, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक किया। ग्रामीणों को ट्रैफिक नियम के संबंध में जागरूक करते हुए ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी।

दुमका 28 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0774
सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत एलईडी वाहन 1 के माध्यम से जनहित से जुड़ी योजनाओं का आज रामगढ़ प्रखंड गांव ढोलपाथर में प्रचार प्रसार किया गया। ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे आयुष्मान भारत योजना, 1 रूपये में रजिस्ट्री, जोहार योजना, 108 एम्बुलेंस एवं अन्य योजना के बारे में स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो योजना के बारे में स्थानीय भाषा में ऑडियोध्विडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का भी व्यापर प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं एवं ग्रामीणों को ट्रैफिक नियम के संबंध में जागरूक करते हुए ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी।

दुमका 28 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0773

रामगढ़ प्रखंड के अंतर्गत सुसुनिया पंचायत के गांव ठाकोडीह को गोद लेकर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने विकास की गति को बढ़ाने का फैसला किया है। उपायुक्त के देख रेख मैं विकास के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गांव के विद्यालय में अच्छी सुविधाएं दी गई है, जिससे बच्चों को पढ़ाई की और रुचि बढ़ाई जा सके। गांव में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया है। आम जन भी प्रतिदिन के जीवन में स्वच्छता को अपनाने लगे हैं। सरकार की योजना  का लाभ हर परिवार को मिला है जिससे शौचालय की सुविधा गांव की हर घर में की गई हैं। गांव में एक पक्की सड़क का निर्माण किया गया है जिससे लोगों को यातायात में परेशानी ना हो। लोगो को पानी की सुविधाओं के मद्देनजर रखते हुए 4 चापानल भी बनवाएं गए हैं एवं सिचाईं हेतु तालाब का निर्माण भी किया गया। बिजली की व्यवस्था गांव के हर घर में पूरी कराई गई है। गांव में आंगनबाड़ी केंद्र बनाई गई हैं। गांव के कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रहने के लिए घर मिला है। सरकारी योजना के तहत गांव की महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्नान घर भी बनायी गई है। सभी ग्रामीण लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सहिया बेहने भी अपने कार्य को लेकर सतत प्रयत्नशील है। 







दुमका 28 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0772

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2019 के दौरान उप विकास आयुक्त वरूण रंजन ने स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में सिविल सर्जन को आवश्यक निदेश दिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों एवं पारामेडिकल कर्मियों की प्रतिनियुक्ति समय पूर्व कर ली जाय।
उप विकास आयुक्त द्वारा सिविल सर्जन, दुमका को मेला क्षेत्र अंतर्गत सभी एच0सी0 का भ्रमण कर सभी बुनियादी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। राजकीय श्रावणी मेला के दौरान इस वर्ष 50 बेडेड वातानुकूलित अस्पताल बनाये जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि नंदी चैक के पास 30 बेडेड वातानुकूलित अस्पताल बनाये जाएंगे वहीं वन विभाग के अतिथिशाला के पास 20 बेडेड वातानुकूलित अस्पताल श्रद्धालुओं की सेवा में 24×7 कार्यरत रहेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जितने भी अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाते थे वे इस वर्ष भी बनाये जाएंगे। जिसकी तैयारी प्रारंभ कर दी जाय। सीविल सर्जन बताया कि इस वर्ष बासुकिनाथ श्रावणी मेला हेतु 40 डाॅक्टर एवं 50 पारा मेडिकल कर्मियों की प्रतिनियुक्ति विभाग द्वारा की जायेगी।

Thursday, 27 June 2019

दुमका 27 जून 2019 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0771
कठिकुंड प्रखंड अंतर्गत बड़ा चपुड़िया पंचायत के आमगाछी ग्राम को गोद लेकर दुमका के उपायुक्त श्री मुकेश कुमार ने विकास की गति को बढ़ाने का फैसला किया है। उनके देख रेख में विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गांव के विद्यालय में अच्छी सुविधाएं दी गई है, जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाई जा सके। गांव में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया है। आम जन भी प्रतिदिन के जीवन में स्वच्छता को अपनाने लगे हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ हर परिवार को मिला है, जिससे शौचालय की सुविधा गांव की हर घर में की गई है। गांव में एक पक्की सड़क का निर्माण किया गया है जिससे लोगों को यातायात में परेशानी ना हो। गांव में एक सांस्कृतिक भवन बनाया गया है। जहां लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। यहां गांव के लोग आसपास के कलाकारों के साथ मनोरंजन करते हैं। पानी की सुविधा के मद्देनजर 5 नये चापानल भी बनवाएं गए हैं एवं तालाब का निर्माण भी किया गया। बिजली की व्यवस्था गांव के हर घर में कराई गई है। गांव में आंगनबाड़ी केंद्र हैं। गांव के कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रहने के लिए घर मिला है। गांव में एक सुंदर चिल्ड्रंस पार्क बनाया गया है जहां बच्चे आकर खेल-कूद और मनोरंजन करते हैं। सभी ग्रामीणों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सहिया बहने भी अपने कार्य को लेकर सतत प्रयत्नशील है। गांव में लोगों के बैठने के लिए जगह-जगह पर चबूतरे बनाए गए हैं।









दुमका 27 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0770
उप निदेषक सह प्रभारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, दुमका श्रीमती शालिनी वर्मा ने राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2019 बासुकिनाथधाम से संबंधित कार्यों का जायजा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं एवं कांवरियों की सुविधाओं के लिए चल रहे कार्यों का जायजा लेते हुए संवेदक को ससमय कार्य पूर्ण करने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि निःषुल्क आवासन केन्द्र, मयूराक्षी कला मंच, मुख्य प्रदर्षनी षिविर सह सूचना सहायकता षिविर, मीडिया सेन्टर, सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम से मेला क्षेत्र पर नजर रखी जायेगी। मीडिया सेन्टर के माध्यम से राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के प्रतिदिन के कार्यक्रमों एवं अन्य समाचारों का ससमय सम्प्रेषण किया जायेगा। राजकीय श्रावणी मेला से संबंधित तमाम छोटी बड़ी खबरों की जानकारी आम जनों तक पहुंचाने का कार्य सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की टीम पीआडी के सभी सदस्य प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक एवं सोषल मीडिया के माध्यम से पूरे श्रावण माह में करते रहेंगे। मीडिया सेन्टर पूर्णतः वातानुकुलित एवं फ्री वाईफाई युक्त होगा। कांवरियों के मनोरंजन हेतु मयूराक्षी कला मंच का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन कलाकारों द्वारा रंगारंग भक्ति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। 



दुमका 27 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0769
अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा नशा एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही समाप्त हो जाता है। आजकल देखा जा रहा कि यूवावर्ग इसकी चपेट में तेजी से आ रहा है। वह अपने वर्तमान एवं भविष्य के बारे में कुछ भी निर्णय लेने में समर्थ नहीं रह जाता है। नशे के लिए समाज में शराब, गांजा भांग, अफीम जर्दा, गुटखा, तंबाकू और धूम्रपान, बीड़ी, सिगरेट, हुक्का चिलम जैसे घातक मादक दवाओं और पदार्थों का उपयोग किया जा रहा है इस जहरीली और नशीली पदार्थों के सेवन से व्यक्तियों को शारीरिक,मानसिक और आर्थिक हानि पहुंच रही है। इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है साथ ही स्वयं और पारिवार की सामाजिक व आर्थिक स्थिति को भी बहुत नुकसान पहुंचता है। आज नशा एक अंतर्राष्ट्रीय विकराल समस्या बन गई है। इसके प्रभाव से आज स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गो तक बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। 
इन नशीले पदार्थों का प्रचार प्रसार हेतु जो भी सामग्री चैनल अथवा मीडिया पर दिखाये जाते है। वो इतने आकर्षक होते है। कि जिससे लोग आसानी से आकर्षित हो जाते है। इन नशीली पदार्थों के दुष्प्रभाव का व्यापक प्रचार-प्रसार आवश्यक है। जो भी व्यक्ति आज नशे के शिकार है। ये समाज का दायित्व है कि उन्हें वापस सामान्य जिंदगी की ओर लाये। और नशा मुक्ति का राह दिखाए।

दुमका 27 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0768
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2019 के दौरान उप विकास आयुक्त वरूण रंजन ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था श्रावणी मेला से पूर्व दुरुस्त कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान शिवगंगा, मंदिर परिसर एवं कांवरिया पथों के विद्युत पोल आदि गीले रहने के कारण करंट आने की संभावना बनी रहती है। जिसकी जांच कर इसे समय से पूर्व दुरुस्त कर लिया जाय। विद्युत तारों से सटे पेड़ों की डालियों को छटवाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल दुमका को दिया गया। साथ ही उप विकास आयुक्तन ने निदेष दिया कि संपूर्ण मेला के दौरान प्रशासनिक शिविर एवं विभिन्न ओ0पी0 में  तकनीकी पदाधिकारी एवं विद्युत मिस्त्री 24ग्7 के लिए प्रतिनियुक्ति करें। एक कंट्रोल रूम बनाकर इनका संपर्क नंबर प्रशासनिक शिविर में उपलब्ध कराया जाए, ताकि आपात स्थिति में तत्काल इनकी सेवा ली जा सके। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल दुमका द्वारा बताया गया कि विद्युत सब स्टेशन लगभग तैयार है। जिसमें मंदिर परिसर तक संपर्क हेतु पोल गाड़ने एवं तार बिछाने का कार्य जारी है। उप विकास आयुक्त ने इस कार्य में स्थानीय समस्याओं को दूर कर  श्रावणी मेला सेे पूर्व कार्य को पूर्ण कराने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, जरमुंडी एवं थाना प्रभारी , जरमुंडी को आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। 
श्रावणी मेला के दौरान प्रकाश एवं विद्युत साज सजावट के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल धनबाद द्वारा बताया गया है कि विभाग द्वारा श्रावणी मेला क्षेत्र में प्रकाश साज सजावट एवं सरडीहा से हंसडीहा पथ में प्रकाश के स्ट्रीट लाईटिंग का कार्य विभाग स्तर से कराने पर सहमति दी गई है। उप विकास आयुक्त द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विद्युत सजावट एवं स्ट्रीट लाईटिंग संबंधित सभी कार्य कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, बासुकीनाथ को कराने का निदेश दिया है। साथ ही विद्युत कार्य प्रमंडल द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों को मेला क्षेत्र, कांवरियां पथ में कराने का प्रस्ताव तैयार करने का निदेश दिया गया। मंदिर परिसर एवं क्षेत्र में विद्युत वायरिंग की जांच कराकर दुरुस्त करने एवं प्रकाश साज-सज्जा कार्य कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल , धन्यवाद को दिया गया।
 उन्होंने कहा कि संपूर्ण मेला क्षेत्र को भव्य एवं आकर्षक दिखाने हेतु अच्छे तरीके से विद्युत सजावट किया जाए। उक्त कार्य हेतु जिला नजारत उपसमाहर्ता, दुमका, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जरमुंडी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, जरमुंडी एवं कार्यपालक अभियंता ,विद्युत कार्य प्रमंडल धनबाद की एक संयुक्त टीम द्वारा सभी डाक बम पथ, कांवरिया पथों एवं मेला क्षेत्र अंतर्गत पथों का निरीक्षण कर तीन दिनों के अंदर विद्युत सजावट संबंधी एक प्रस्ताव तैयार कर समर्पित करने कार्य को शुरू कराने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत बासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी पथों में अवस्थित स्ट्रीट लाईटों की मरम्मति/बदली कराकर तथा स्पाईरल लाईटिंग लगाकर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करेंगे। मेला क्षेत्रों में अवस्थित सभी हाई मास्क लाइट को अविलंब दुरस्त कराया जाए। इसके साथ ही मेला अवधि के लिए अतिरिक्त संख्या में बल्ब, स्ट्रीट लाइट, विद्युत तार आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे, ताकि लाईटों के खराब होने की स्थिति में तत्काल दुरुस्त कराया जा सके। 
इसके साथ ही बासुकीनाथ-देवघर पथ में जरेडा द्वारा अधिष्ठापन सोलर स्ट्रीट लाईटों की मरम्मती कर दुरुस्त करने तथा श्रावणी मेला के दौरान जरेडा के टेक्निशियन प्रतिनियुक्त  करने का निर्देश देने हेतु जरेडा को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया गया।

दुमका 27 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0767
सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत एलईडी वाहन 2 के माध्यम से जनहित से जुड़ी योजनाओं का आज मसलिया प्रखंड के नावासोर में प्रचार प्रसार किया गया। ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे समृद्धि झारखंड का 2 वीडियो, स्वच्छ भारत अभियान का 2 वीडियो, जोहार योजना, पहले पढ़िये फिर बढ़िये, फैमली पलानिंग, समृद्धि झारखंड, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही साथ ग्रामीणों को ट्रैफिक नियम के संबंध में जागरूक करते हुए ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी।


दुमका 27 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0766
सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत एलईडी वाहन 1 के माध्यम से जनहित से जुड़ी योजनाओं का आज जामा प्रखंड के जामा हाट एवं चतरा गांव में प्रचार प्रसार किया गया। ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे आयुष्मान भारत योजना, 1 रूपये में रजिस्ट्री, जोहार योजना, 108 एम्बुलेंस एवं अन्य योजना के बारे में स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो योजना के बारे में स्थानीय भाषा में ऑडियोध्विडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही साथ ग्रामीणों को ट्रैफिक नियम के संबंध में जागरूक करते हुए ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी।



दुमका 27 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0765

‘‘जल ही जीवन है‘‘। हमें वर्तमान व भावी पीढ़ियों के लिये जल संरक्षण की आवश्यकता को समझनी होगी। वर्षा ऋतु के पूर्व अगर जल संरक्षण के उपायों को हम अपने व्यवहार में शामिल करें तो बारिश के जल को संचित कर न केवल अपने खेतों के पैदावार को बढ़ा सकेंगे, बल्कि पेयजल की समस्या को भी दूर कर सकेंगे। बारिश के मौसम के पूर्व ही हमें ऐसे इंतजाम करने हैं कि बारिश के पानी का हम ज्यादा से ज्यादा संचयन कर सकें। 
उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने प्रत्येक व्यक्ति द्वारा इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने की शुभकामना दी है, उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का भी यही आग्रह है, कि जल संरक्षण एवं जल संचयन लोगों के व्यवहार में शामिल हो। लोग जागरूक होकर स्वच्छता और जल संरक्षण जैसे मुद्दे को आचरण में समाहित करें एवं अपने भविष्य को सुरक्षित करें।
उन्होंने कहा कि वर्षा जल के संचयन हेतु गांवो में छोटे तालाब का निर्माण किया जाए। पहले से निर्मित तालाबो की सफाई आवश्यक है। सभी परती भूमि पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाए और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाए। घरेलु एवं कृषि उद्देश्यों के लिए घर के बाहर सोख गड्डों का निर्माण किया जाए। रैलियों एवं ग्राम सभा  के माध्यम से जल संरक्षण एवं जल संचयन के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाए। गांवो एवं विद्यालय स्तर पर जल संचयन एवं जल संरक्षण से संबंधित नुक्कड़ नाटक, लोक गीत, नृत्य प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का भी उन्होंने निदेश दिया। इन्होंने निर्देश दिया है कि जल संचयन अभियान में  प्रखंड विकास पदाधिकारी या अंचलाधिकारी  ग्राम सभा में स्वयं उपस्थित होकर संचयन एवं जल संरक्षण की महत्ता से ग्रामीणों को अवगत कराए। जल संरक्षण एवं संचयन को अभियान के रुप में चलाया जाय।

Wednesday, 26 June 2019

दुमका 26 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0764
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित ग्राम आसंजोर प्रखंड जमा में बेसलाइन सर्वे हेतु  अभिसरण समिति के सदस्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के द्वितीय चरण में अनुसूचित बहुल ग्राम आसंजोर प्रखंड जामा का चयन किया गया है। गांव के विकास हेतु प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम अभिसरण समिति का गठन किया गया है।
विकास कार्य हेतु 10 संकेतक निर्धारित किया गया है-
1. पेयजल एवं स्वछता 2. स्वास्थ्य एवं पोषण 3. ग्रामीण सड़क एवं आवास 4. बिजली एवं स्वच्छ ईंधन 5. शिक्षा 6. समाज सुरक्षा 7. कृषि पद्धिति 8. डिजीटलीकरण 9. आजीविका एवं कौशल विकास 10. वित्तीय समावेशन।

प्रखंड विकास पदाधिकारी जामा साधु चरण देवगन के द्वारा प्रशिक्षण कार्यकम की शुरुआत की गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड नोडल प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि चंद दास,
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका से सौरभ प्रसाद यंग प्रोफेशनल, मुखिया, अभिसरण समिति के सदस्य, प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण में भाग लिया गया।

दुमका 26 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0763
सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत एलईडी वाहन 1 के माध्यम से जनहित से जुड़ी योजनाओं का आज दुमका प्रखंड पंचायत रामपुर गांव सागबाहरी में प्रचार प्रसार किया गया। ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे आयुष्मान भारत योजना, 1 रूपये में रजिस्ट्री, जोहार योजना, 108 एम्बुलेंस एवं अन्य योजना के बारे में स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो योजना के बारे में स्थानीय भाषा में ऑडियोध्विडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का भी व्यापर प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं एवं ग्रामीणों को ट्रैफिक नियम के संबंध में जागरूक करते हुए ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी।
दुमका 26 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0762
सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत एलईडी वाहन 2 के माध्यम से जनहित से जुड़ी योजनाओं का आज मसलिया प्रखंड पंचायत फोटोकोड़िया गांव कदमपुर में प्रचार प्रसार किया गया। ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे समृद्धि झारखंड का 2 वीडियो, स्वच्छ भारत अभियान का 2 वीडियो, जोहार योजना, पहले पढ़िये फिर बढ़िये, फैमली पलानिंग, समृद्धि झारखंड, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक किया। ग्रामीणों को ट्रैफिक नियम के संबंध में जागरूक करते हुए ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी।

दुमका 26 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0761

दुमका के उपायुक्त  मुकेश कुमार ने हर प्रखंड से एक-एक गांव को गोद लिया है। इसी क्रम में रानेश्वर प्रखंड के अंतर्गत बिलकंधी पंचायत के गांव बंसबोना को गोद लेकर विकास के कई कार्य किए गए हैं। प्राथमिक विद्यालय में अच्छी सुविधाएं दी गई है, जिससे बच्चों को स्मार्ट एजुकेशन मिल रहा है। गांव में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया है। आम जन भी प्रतिदिन के जीवन में स्वच्छता को अपनाने लगे हैं। इस गांव में घर-घर शौचालय बनवाए गए हैं। गांव में लोगों की सुविधाओं के लिए पानी टंकी लगाया गया है जो सोलर के द्वारा संचालित है। साथ ही पानी की सुविधाओं के मद्देनजर रखते हुए 4 चापानल भी बनवाएं गए हैं। लोगों को सिंचाई में सुविधा देने के लिए तालाब का निर्माण कराया गया है। बीते कुछ सालों में बिजली की व्यवस्था गांव के हर घर में पूरी कराई गई है। गांव में आंगनबाड़ी केंद्र बनाई गई है जहा बच्चों को लेकर कई सुविधाएं दी जाती  है जैसे मिड-डे-मील तथा राशन उपलब्ध कराए जाते हैं। गांव के कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रहने के लिए घर मिला है। सभी ग्रामीण लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सहिया बेहने भी अपने कार्य को लेकर सतत प्रयत्नशील है। गांव को शहर से जोड़ा जा सके  इसके लिए सड़क निर्माण भी की गई है। इन सारे विकास के कार्य को देखते हुए गांव के लोगों का मनोबल बढ़ा है उनमें आत्मशक्ति भी बड़ी है। आने वाले कुछ साल में शहरों की तरह गांव को भी सुविधा संपन्न बनाने का प्रयास किया जा रहा है।





दुमका 26 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0760

जल है जहान है 2.0 योजना के तहत प्रथम चरण में 1100 सिंचाई कूप का निर्माण किया जा रहा है। उपायुक्त दुमका ने बरसात से पूर्व सारे कूप निर्माण कराने का आदेश दिया है। कुंए गुणवत्तापूर्ण बनाएं जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि कूप के निर्माण में कोई लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा है कि कूप निर्माण कार्य को ससमय पूरा कर लिया जाए। ये किसानों के हित के लिए आवश्यक है, सिंचाई कूप के निर्माण से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल मिलेंगे और समय पर खेती कर सकेंगे। अब किसानों को सिंचाई के लिए पानी कहां से लाये यह सोचना नहीं पड़ेगा। किसान धान एवं गेहूं के अतिरिक्त सब्जी का उत्पादन कर वैकल्पिक खेती को अपना सकेंगे। सिंचाई कूप का निर्माण मनरेगा  योजना से कराया जा रहा है। किसानों की आय को दोगुनी कर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के सरकार के संकल्प को साकार करने हेतु ‘‘जल है जहान है 2.0‘‘ की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत प्रथम चरण में 1100 सिंचाई कूप का निर्माण पूरे जिले में किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न पंचायतों का दौरा कर जल है जहान है 2.0 के तहत निर्मित सिंचाई कूप के अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को निदेश दिया कि कार्य मे तेजी लाकर निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये।

दुमका 26 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0759

मंदिर व आस-पास के क्षेत्रों की साफ-सफाई पर दे विशेष ध्यान...
- वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त

उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने निदेश दिया कि राजकीय श्रावणी मेला, 2019 के मद्देनजर श्रद्धालुओं को हर-संभव सुविधा उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित करें। इन्होंने सभी संबंधित अधिकारीयों से कहा कि मंदिर व शिवगंगा के आस-पास के सभी क्षेत्रों की साफ-सफाई व सौन्दर्यीकरण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। इसके अलावे उन्होंने मंदिर के आस-पास की सभी सड़को व नालों को ससमय दुरूस्त कराने का भी निर्देश दिया ताकि देवतुल्य श्रद्धालुओें को चलने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही शिवगंगा तट व इसके आस-पास के क्षेत्रों के सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस हेतु उन्होंने शिवगंगा तालाब के चारों ओर डस्टबीन लगाने का निर्देश दिया। 
मंदिर एवं कांवरियाँ रुट लाईन मे सौन्दर्यीकरण कार्य इस प्रकार किया जाय कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नही हो। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि कांवरियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यों का निष्पादन तीव्र गति से करें।  
उन्होंने सौंदर्यीकरण के कार्य के साथ चल रहे मरम्मतिकरण के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निदेश दिया। साथ हीं उन्होंने कहा कि सौन्दर्यीकरण का कार्य मंदिर की भव्यता के अनुरूप कराया जाय, ताकि मेला के दौरान देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को एक सुखद अनुभूति प्राप्त हो। इसके अलावे उन्होंनेे संबंधित अधिकारी को स्पष्ट निदेशित किया कि अलग-अलग वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि श्रद्धालु एवं आमजनों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि सारे आयोजन में बाबा बासुकिनाथ धाम की भव्यता स्पष्ट दिखाई दें। यहां आने वाले श्रद्धालुगण अपने सुखद अनुभूति को पूरे वर्ष याद रखें तथा यहां पुनः पुनः आने की योजना बनाए। पूरा बासुकिनाथ धाम इन श्रद्धालुओं के स्वागत को तत्पर रहे।

Tuesday, 25 June 2019

दुमका 25 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0758
समाहरणालय सभागार में झारखंड भू अर्जन एवं परिमाप निदेशालय के निदेशक ए मुत्थु कुमार की अध्यक्षता में प्रमंडलस्तरीय बैठक आयोजित की गयी। बैठक प्रमंडल के सभी जिलों के अंचलाधिकारी के साथ सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए निदेशक भू-अर्जन एवं परिमाप निदेशालय ए मुत्थु कुमार ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने भू-अर्जन से संबंधित सभी लंबित मामलों का विधि सम्मत निष्पादन जल्द करने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि कोई भी काम अधिक समय तक लंबित न रहे। इस अवसर पर विभिन्न जिलों के संबंधित अधिकारियों ने भू-अर्जन से संबंधित मामले जैसे सड़क निर्माण, रेल लाइन आदि की अद्यतन स्थिति से उन्हें अवगत कराया। समीक्षा के क्रम में कई जिलो के अधिकारीयों ने बताया कि विभिन्न सड़कों के लिए अधिग्रहण का कार्यक्रम किया गया है, जल्द ही अधिग्रहण के लिए भुगतान भी कर दिया जाएगा। सभी सड़कों को जल्द से जल्द पूरा करने का काम किया जा रहा है। भू-अर्जन एवं परिमाप निदेशालय झारखंड ए मुत्थु कुमार ने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं को अपने स्तर से सुलझाने का काम करें ताकि विकास में बाधा ना पहुंचे। 
बैठक में एनएचएआई नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। निदेशक भू-अर्जन एवं परिमाप निदेशालय ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर मामले को जल्द जल्द सुलझाने को कहा।उन्होंने कहा कि मामले से संबंधित पत्राचार सरकार से भी करें ताकि जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो सके। संबंधित अधिकारी ने बताया कि हंसडीहा गोड्डा रेल लाइन के निर्माण के दौरान अधिग्रहण की गई जमीन के रैतयों का भुगतान अबतक नहीं हो सका है। बैठक में एसी डीसी बिल की भी समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि टाइमलाइन निर्धारित कर सभी कार्यों को पूरा करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि पोर्टल पर प्राप्त दाखिल खरिज का निष्पादन त्वरित किया जाए। सभी जमीन से संबंधित सर्वे को ऑनलाइन किया जाय। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से संबंधित जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

दुमका 25 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0757

उपनिदेशक जनसम्पर्क संथाल परगना प्रमण्डल शालिनी वर्मा ने जिला जनसम्पर्क कार्यालय साहेबगंज का निरीक्षण  किया। उन्होंने सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी लिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सुकन्या योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी फ्लेक्स होर्डिंग्स, गीत-नाट्य तथा मेला प्रदर्शनी   के माध्यम से जन-जन तक पहुंचायें। 30 जून को भोगनाडीह  में होने वाले हूल दिवस समारोह के संबंध में उन्होंने विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि इस अवसर पर स्टाल लगाकर, बैनर एवं पम्पलेट के माध्यम से लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी जाए।
उन्होंने, टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पदाधिकारियों के द्वारा  आमजनों के द्वारा पूछे जा रहे प्रष्नों एवं दी जा रही सूचनाओं की जानकारी ली। प्रत्येक माह होने वाले मासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन के बारे में भी जानकारी लिया। 
उन्होंने प्रत्येक दिन जारी होनेे वाले प्रेस विज्ञप्ति की समीक्षा की तथा कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से सम्पर्क कर एक वाट्सएप्प ग्रुप बनाये, प्रखंड स्तर पर होने वाले विकास कार्यो एवं बैठकों से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जिला जनसम्पर्क कार्यलय साहेबगंज में भेजने हेतु कहे ताकि प्रेस विज्ञप्ति में बढ़ोत्तरी हो सके एवं आमजनों को जिले के सूदुर क्षेत्र में हो रहे विकासात्मक कार्यों की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि एलईडी वैन को ग्रामीण स्तर पर चलाये ताकि सूदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सरकार के द्वारा चलाये जाने वाले योजनाओं अधिक से अधिक की जानकारी मिल सके तथा वे सभी इसका लाभ ले सके।


दुमका 25 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0756
सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत एलईडी वाहन 2 के माध्यम से जनहित से जुड़ी योजनाओं का आज जामा प्रखंड के चिकनिया पंचायत के कोलहड़िया ग्राम में प्रचार प्रसार किया गया। ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे समृद्धि झारखंड का 2 वीडियो, स्वच्छ भारत अभियान का 2 वीडियो, जोहार योजना, पहले पढ़िये फिर बढ़िये, फैमली पलानिंग, समृद्धि झारखंड, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही साथ ग्रामीणों को ट्रैफिक नियम के संबंध में जागरूक करते हुए ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी।

दुमका 25 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0755
सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत एलईडी वाहन 1 के माध्यम से जनहित से जुड़ी योजनाओं का आज जामा प्रखंड के बिचकोड़ा हाट में प्रचार प्रसार किया गया। ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे आयुष्मान भारत योजना, 1 रूपये में रजिस्ट्री, जोहार योजना, 108 एम्बुलेंस एवं अन्य योजना के बारे में स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो योजना के बारे में स्थानीय भाषा में ऑडियोध्विडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही साथ ग्रामीणों को ट्रैफिक नियम के संबंध में जागरूक करते हुए ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी।
दुमका 25 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0754
आगामी राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के सफल आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन तथा जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने पूरे कांवरिया रूट लाइन का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के शांतिपूर्वक ढंग से पूजा अर्चना कर सकें। इसके लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त किये जायेंगे। पूरे कांवरिया रूट लाइन में जगह जगह पर सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त किये जायेंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने सुरक्षा कर्मियों के लिए किये जा रहे आवासन केन्द्रों व्यवस्था का अवलोकन किया एवं आवासन केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। 
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, वे पुरी आस्था के साथ पूजा अर्चना कर सकें। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी प्लानिंग की जा रही है। श्रद्धालुओं को एक बेहतर माहौल प्रदान करने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को इस वर्ष कई प्रकार की नई सुविधाएं दी जाएंगी। श्रद्धालुओं के लिए भव्य टेंट सिटी का निर्माण किया जाएगा। श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए इस वर्ष दर्शनीया टीकर में भी 500 बेडेड टेंट सिटी बनाया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि पूरे मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर हो। पार्किंग के लिए भी बेहतर व्यवस्था की जाय। फ्री पार्किंग एरिया का जगह चिन्हित कर साईनेज लगाए जाए। प्राइवेट पार्किंग के लिए दर का निर्धारण किया जाए। कोई भी व्यक्ति अगर अपने रैयती जमीन पर पार्किंग बनाना चाहते हैं तो वह जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दर पर कार्य कर सकता है। श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए वाटर एटीएम, वाटर टैंकर की व्यवस्था जगह जगह पर की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि आवश्यकतानुसार, पेयजल हेतु बोरिंग कर चापानल स्थापित किए जाए। आवासन केंद्र निर्माण करने से पूर्व जमीन के समतलीकरण का कार्य कर लिया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन सड़क निर्माण के कार्य को एक सप्ताह में पूरा करें। दर्शनिया टीकर में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। स्टेकहोल्डर के साथ बैठक कर होटल धर्मशाला आदि के कमरों का दर का निर्धारण जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालु प्रसाद की खरीददारी करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए प्रसाद का दर निर्धारित कर दिया जाए ताकि निर्धारित दरों पर ही कोई भी दुकानदार प्रसाद को बेच सके। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में गंदगी न फैले इसे ध्यान में रखते हुए सभी दुकानों को अपने दुकान के आगे डस्ट रखने का निर्देश दिया जाए। सभी दुकानदारों को अग्निशमन यंत्र लगाने का निर्देश दिया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि महत्वपूर्ण स्थलों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि विधि व्यवस्था संधारण में परेशानी नही हो। उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की जाए। साज सज्जा में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे इसका ध्यान रखें। नंदी चैक से लेकर मंदिर प्रांगण तक रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो इसे सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस दुमका, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, निदेशक एनईपी विनय कुमार सिंकू सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।





Monday, 24 June 2019

दुमका 24 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0753
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्था का अवलोकन अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, उप निर्देशक जनसंपर्क शालिनी वर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुंडी कुन्दन भगत ने किया।
ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए आवासन, शौचालय, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष भी राज्य सरकार के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा बासुकिनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए कई व्यवस्थाएं की जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी की भी व्यवस्था की जा रही है। वातानुकूलित अस्पताल की भी व्यवस्था की जा रही है।
अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि सभी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका जिला प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान दिया जाएगा। श्रद्धालुओं के आवासन के लिए बेहतर व्यवस्था की जा रही है। भव्य टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है जहां श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल के साथ और भी कई सुविधाएं मिलेंगी। पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे
इस अवसर पर उप निदेशक जनसंपर्क शालिनी वर्मा ने कहा कि सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पूर्व के वर्षो की भांति इस वर्ष भी आवासन केंद्र बनाए जाएंगे। आवासन केंद्र को रोशनी युक्त एवं हवादार बनाया जाएगा। सूचना सहायता कर्मी सभी आवासन केंद्रों में प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। आवासन केंद्र को सीसीटीवी कैमरे की नजर में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष एक्सक्लूसिव मीडिया सेंटर का भी निर्माण किया जाएगा जो पूरी तरह से वातानुकूलित तथा फ्री वाईफाई युक्त होगा।

दुमका 24 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0752
सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत एलईडी वाहन 2 के माध्यम से आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय किस्त की राशि का वितरण समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया। साथ ही प्रतिदिन की तरह आज भी योजनाओं का प्रचार प्रसार का किया गया। ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे समृद्धि झारखंड का 2 वीडियो, स्वच्छ भारत अभियान का 2 वीडियो, जोहार योजना, पहले पढ़िये फिर बढ़िये, फैमली पलानिंग, समृद्धि झारखंड, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक किया। ग्रामीणों को ट्रैफिक नियम के संबंध में जागरूक करते हुए ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी।


दुमका 24 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0751

सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत एलईडी वाहन 1 के माध्यम से आज जरमुण्डी प्रखंड के बासुकिनाथ नगर पंचायत के हथनंगा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय किस्त की राशि का वितरण समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया। साथ ही प्रतिदिन की तरह आज भी योजनाओं का प्रचार प्रसार का किया गया। ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे आयुष्मान भारत योजना, 1 रूपये में रजिस्ट्री, जोहार योजना, 108 एम्बुलेंस एवं अन्य योजना के बारे में स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो योजना के बारे में स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक किया। ग्रामीणों को ट्रैफिक नियम के संबंध में जागरूक करते हुए ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी।