Saturday, 15 June 2019

दिनांक- 15 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-701

‘‘रन फॉर योगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन डीसी चौक दुमका से की गयी। अपर समाहर्त्ता सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, निदेशक एनईपी विनय कुमार सिंकू ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को प्रारंभ किया। ‘‘रन फॉर योग‘‘ के तहत आयोजित दौड़ में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्रायें, समाज के सम्मानित नागरिकगण सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। यह दौड़ डीसी चौक से प्रारंभ होकर, परिसदन, धर्म स्थान, टिन बाजार होते हुए सिंधी चौक पर समाप्त हुई। हाथ में योग की महत्ता पर संदेश लिए तख्तियां लिए छात्र-छात्राएं लोगों को जागरूक कर रहे थे ।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता सुनील कुमार ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गांधी मैदान दुमका में आयोजित योग कार्यक्रम दुमका जिले के सभी लोग गांधी मैदान पहुँचकर योग कार्यक्रम में भाग लें। योग हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। योग निरोग रहने का एक मुफ्त दवा है इसलिए हम सभी को अपने दैनिक जीवन मे इसे करने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि 21 जून को गांधी मैदान अवश्य पहुचें। प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रन फॉर योगा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को योग के प्रति जागरूक करना ही है।




No comments:

Post a Comment