Thursday, 13 June 2019

दुमका 13 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0693
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर आगामी राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2019 को ध्यान में रखते हुए बासुकीनाथधाम स्थित शिवगंगा सरोवर की सफाई प्रारंभ कर दी गई है। उपायुक्त मुकेश कुमार ने निदेश दिया था कि शिवगंगा की सफाई बेहतर ढंग से की जाए। श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु बासुकीनाथधाम पहुंचते हैं तथा शिवगंगा में स्नान कर ही वे बाबा पर जलार्पण करने के लिए जाते हैं। इस दौरान उन्हें एक बेहतर माहौल मिले इसका ध्यान रखा जाय।
उपायुक्त मुकेश कुमार ने निर्देश दिया है कि शिवगंगा के चारों ओर बेहतर ढंग से रंगीन लाइट लगाए जाए। शिवगंगा तट की साज-सज्जा भव्य तरीके से की जाए। श्रद्धालुओं को स्नान करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाय। श्रद्धालुओं को अधिक गहराई तक न जाने की अपील करते हुए साइनेज लगाए जाय ताकि किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया है कि सभी कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिए जाए। शिवगंगा के पास पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था रहे इसे भी सुनिश्चित किया जाय। हाई मास्क लाइट शिवगंगा के पास लगाए जाएं।

No comments:

Post a Comment