दुमका 29 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0776
दुमका जिला समाहरणालय सभागार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजन को ईमानदारी पूर्वक पूरे पारदर्शिता के साथ योग्य लाभुकों तक पहुंचाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सितंबर, 2019 तक दुमका जिला में 70 हजार लाभुकों को लाभ पहुंचाना है। जिला के सभी प्रखंड में कैम्प लगाकर योग्य लाभुकों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जाएगा। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि उज्ज्वला योजना सुदूर क्षेत्र के योग्य लाभुकों तक भी पहुंचाया जाएगा, जिसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। जिन योग्य लाभुकों को उज्ज्वला योजना के तहत अब तक गैस कनेक्शन नहीं मिल सका है, वैसे लोगों को सितंबर 2019 तक मुफ्त गैस कनेक्शन तथा चुल्हा उपलब्ध कराया जायेगा। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से गरीब महिलाओं को जल्द ही मिट्टी के चूल्हे से आजादी मिल जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले लकड़ी ईधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है। योजना का एक मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया 2-3 दिनों के भीतर लाभुकों की सूची तैयार कर ली जाए। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना का लाभ अंत्योदय एवं पीएच राशन कार्डधारी को देना है। इसके लिए लाभुकों को अपने राशन कार्ड की छायाप्रति, महिला का दो फोटो, घर के सभी व्यस्क का आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं के0वाई0 सी0 फॉर्म भर कर एजेंसी में जमा करना होगा। उन्होंने कहा जो भी राशन डीलर इस योजना में भागीदार नहीं बनते हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, और उनका लाइसेंस रद्द किया जाएगा। उन्होंने ने कहा हर प्रखंड में तीन ऑपरेटर सिस्टम लगाया जाएगा और हर दिन 150 का टारगेट पूरा किया जाएगा। शिकारीपाड़ा प्रखंड एवं काठीकुंड प्रखंड में पहाड़िया लोगों की जनसंख्या अधिक है। उन्हें भी सितम्बर 2019 तक योजना के लाभ से जोड़ दिया जाएगा। इसके लिए विशेष कैम्प लगाकर पहाड़िया महिलाओं को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।
इस बैठक में सभी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, एजेंसी के प्रतिनिधि, 20सूत्री के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment