Tuesday, 18 June 2019

दिनांक- 18 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-715

उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में आए लोगों की समस्याओं पर प्रभारी उपायुक्त वरूण रंजन ने समस्याओं के निदान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिया। दिव्यांगजनों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा दी जानेवाली योजनाओं का लाभ निष्चित रूप से उपलब्ध कराया जाए। इन्हें स्वाबलम्बी बनाने के लिए कौषल विकास के तहत प्रषिक्षण दिया जाए एवं रोजगार से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि आमजनों को किसी प्रकार की परेषानी ना हो इनकी समस्याओं का निराकरण प्रखण्ड स्तर पर ही हो जानी चाहिए, इन्हें जिला मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़़े। लोगों को पेंशन के लिए परेशानी न हो इसके लिए संबंधित अधिकारी कोे उन्होंने आदेश दिए। उन्होंने मुआवजा, एवं जमीन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन संबंधित शिकायतों का निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निदेश भी दिया। साथ ही उन्होंने ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर एक योग्य व्यक्ति को मिले इसका विशेष ध्यान दिया जाए और मजदूरों की मजदूरी राशि ससमय उपलब्ध कराया जाय। जिससे उन्हें भरण-पोषण में कठिनाई ना हो। लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटना पड़े इसका विषेष ध्यान रखा जाय। अगर कोई भी व्यक्ति शिकायत लेकर सरकारी दफ्तर आता है तो उसके शिकायत का निराकरण का प्रयास अवश्य किया जाए।

No comments:

Post a Comment