Saturday, 22 June 2019

दुमका 22 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0743
जिला संसाधन समूह का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन...

   जिला समाज कल्याण विभाग दुमका द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत जिला संसाधन समूह का प्रशिक्षण डीआरडीए सभागार में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।  जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने कहा कि पोषण अभियान अंतर्गत जिला संसाधन समूह का प्रशिक्षण जिसमे मॉड्यूल 4, 5 और 6 का प्रशिक्षण स्टेट ट्रेनर बिमला देवी और गीता कुमारी सोय के द्वारा दिया गया। ज्ञात हो कि अब प्रशिक्षण लेने के पश्चात  प्रखंड स्तर पर प्रखंड संसाधन समूह को इन् मॉड्यूल को प्रखंड स्तर पे आयोजित किया जाएगा और प्रखंड पर होने के बाद सेक्टर लेबल पे सभी सेविका और एएनएम को ये प्रशिक्षण दिया जायेगा।  इस प्रशिक्षण का  मुख्य उद्देश्य पूरे  जिले में कुपोषण को कम करना है और जिला को सुपोषित घोषित करना है।
इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से  सभी ब्लॉक के सीडीपीओ, जिला पोषण अभियान के सुधाकर केशरी  एवं  स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम ने भाग लिया।


No comments:

Post a Comment