Wednesday 26 June 2019

दुमका 26 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0764
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित ग्राम आसंजोर प्रखंड जमा में बेसलाइन सर्वे हेतु  अभिसरण समिति के सदस्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के द्वितीय चरण में अनुसूचित बहुल ग्राम आसंजोर प्रखंड जामा का चयन किया गया है। गांव के विकास हेतु प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम अभिसरण समिति का गठन किया गया है।
विकास कार्य हेतु 10 संकेतक निर्धारित किया गया है-
1. पेयजल एवं स्वछता 2. स्वास्थ्य एवं पोषण 3. ग्रामीण सड़क एवं आवास 4. बिजली एवं स्वच्छ ईंधन 5. शिक्षा 6. समाज सुरक्षा 7. कृषि पद्धिति 8. डिजीटलीकरण 9. आजीविका एवं कौशल विकास 10. वित्तीय समावेशन।

प्रखंड विकास पदाधिकारी जामा साधु चरण देवगन के द्वारा प्रशिक्षण कार्यकम की शुरुआत की गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड नोडल प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि चंद दास,
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका से सौरभ प्रसाद यंग प्रोफेशनल, मुखिया, अभिसरण समिति के सदस्य, प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण में भाग लिया गया।

No comments:

Post a Comment